संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पोल्ट्री फार्म में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

चित्र
आमस : थाना क्षेत्र के करमाइन में आनंदी पासवान के मुर्गी फार्म में आग लगने से लाखो रुपए की क्षति हो गई है स्थानीय लोगों ने बताया दोपहर करीब बारह बजे शार्ट सर्किट के फार्म में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा फार्म जलकर राख हो गया और मुर्गी का चूजा भी जलकर मर गया मौके पर आए दमकल कर्मी भी समय रहते आग बुझाने में नाकामयाब रहे । आमस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने वताया की  यह फॉर्म आनंदी पासवान का है जोकि कुछ दिन पहले ही इसमें मुर्गी का 1000 चूजा रखा गया था जोकि इस अगलगी में जलकर राख हो गया उन्होंने बताया कि करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

व्यवसाइयों ने मातम में बंद किया दुकान*

चित्र
* व्यवसाइयों ने मातम में बंद किया दुकान*  आमस : गुरुवार को आमस के चंडीस्थान बाजार एक दिन के लिए बंद रहा। बुधवार शाम को व्यवसायी संघ के सदस्य संतोष विश्वकर्मा की मौत कोरोना के कारण हो गई थी जिसके बाद संघ के अध्यक्ष सुरेश वर्णवाल व सचिव विजय साव ने बताया कि मीटिंग में निर्णय लेने के बाद शोक में दो मिनट का मौन रखकर एकदिन के लिए मेडिकल स्टोर को छोड़कर बाजार की सभी दुकानों को बंद रखा गया था । साथ ही उन्होंने बताया कि संतोष घर का एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे उनके मौत पर संघ के तमाम सदस्य और सभी दुखी हैं । इस मौके पर दिलीप गुप्ता, शेखर चौरसिया, बाबू गुप्ता, सुधीर वर्णवाल, मनीष कुमार, मिथलेश सिंह, परिमल गोसोवामी, आशीष पाठक,पुरूषोत्तम रंजन सहित तमाम लोगों ने दुःख व्यक्त किया। इधर BDO रमेश कुमार व थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने भी लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने व मास्क व सेनेटाइजर का नियमित उपयोग करने को भी कहा है।

डॉक्टर व नर्स सहित 6 पॉजिटिव

चित्र
आमस में डॉक्टर व नर्स सहित छः पॉजिटिव आमस : रविवार को आमस phc में कुल 47 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमे phc के एक डॉक्टर व एक नर्स सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें कोरोना किट देकर होम आइसोलेट किया गया है । लैब टेक्नीशियन समिर्रह्मान ने बताया कि 125 लोगों को , ट्रू नट टेस्ट भी किया गया तो वहीं , 26 लोगों को वैक्सीन लगाया गया , उन्होंने बताया कि इसी के साथ आमस में संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच गई है जिससे इलाके में दहसत का माहौल बन गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव।

चित्र
 भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वीर कुँवर सिंह का विजयोत्सव। आमस : आज आमस मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह के आह्वान पर आमस मण्डल के सभी बूथों पर बाबू वीर कुंवर सिंह जी की विजयोत्सव मनायी। इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बहेरा स्थित अपने आवास पर बाबू वीर कुंवर सिंह जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बाबू वीर कुंवर सिंह जी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के हिरो रहे जगदीशपुर के बाबू वीर कुंवर सिंह को एक बेजोड़ व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है जो 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने का माद्दा रखते थे। अपने ढलते उम्र और बिगड़ते सेहत के बावजूद भी उन्होेंने कभी भी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके बल्कि उनका डटकर सामना किया। इस मौके पर शंकर दयाल सिंह, विजय प्रताप सिंह, तपेश्वर सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, जगत सिंह, पप्पू कुमार सिंह, बिनोद सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, रौशन कुमार, नन्दन मिश्रा, मनोज पाठक, रंजीत कुमार गुप्ता, संतोष कुमार ...

मातम में कल बंद रहेगा आमस बाजार एक दिन का रहेगा लोकडौन।

चित्र
मातम में कल बंद रहेगा आमस बाजार एक दिन का रहेगा लोकडौन। दुःखद खबर*   आमस : बाजार के मशहूर व्यवसायी स्व. शिवशंकर प्रसाद अग्रवाल की मृत्यु विगत दो दिन पहले कोरोना से हो गई थी,  और वहीं आज उनके ही बड़े पुत्र राजेश अग्रवाल भी नही रहे उनकी मौत रांची में इलाइज के क्रम में कोरोना से  हो गई इसके वजह से आमस बाज़ार में सन्नाटा पसरा हुआ है , समाज सेवी वैश्य चेतना समिति के प्रखंड अध्यक्ष व भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष रौशन गुप्ता ने बताया  की हम सभी व्यवसायी ने निर्णय लिया है की कल दिनांक 24-04-2021 को पूरा आमस बाज़ार स्वेच्छा पूर्वक बंद रहेगा और एक दिन का सम्पूर्ण लॉकडौन का पालन करेंगे । इस दौरान  जितेन्द्र गुप्ता , पप्पू सिंह , छोटू सिंह , संजय ,  विजय , गुड्डू  आशीष जी , पवन कुमार आदि भी मौजूद रहे।

आमस थाना SI सहित 8 मिले कोरोना पॉजिटिव

आमस थाना SI सहित 8 मिले कोरोना पॉजिटिव  आमस : शुक्रवार को आमस phc में कुल 73 लोगों का जांच किया गया तो वहीं 33 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया लैब टेक्नीशियन समिर्रह्मान ने बताया कि विगत शुक्रवार को कुल 73 लोगों का जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया जिसमें आमस थाना के एस आई सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें कोरोना किट देकर होम आइसोलेट कर निगरानी में रखा गया है , बता दें कि आमस में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है यहां कुल संक्रमितों की संख्या 36 पहुंच गई है। जिससे अब इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

1 मई से 18 साल से ऊपर वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी ने लिया फैसला

चित्र
  1 मई से 18 साल से ऊपर वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी ने लिया फैसला देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। नई दिल्ली।  देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 1 मई से 18 साल से ऊपर वाले भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। भारत सरकार ने 1 मई से COVID-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के रणनीति की घोषणा की। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों की बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के इस फैसले से बड़ी राहत मिल सकती है। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण (Coronavirus Vaccination phase 3) में टीकों की खरीद और  टीका  लगवाने की पात्रता में ढील दी जा रही है। कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में करीब ...

चैती छट मे भगवान भास्कर को दिया गया पहला अर्ध्य

चित्र
चैती छट मे भगवान भास्कर को दिया गया पहला अर्ध्य     डूबते सूर्य को अर्ध्य देते छठ व्रती   आमस : आमस के चंडिस्थान छठ घाट पर छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया साथ की लंबे आयु की मनोकामना की | कोरोना मंहमारी के कारण इसबर छठ घाट पर भीड़ तो नही दिखी लेकिन आस्था भरपूर दिखा |लोगों ने छठी माइया से कोरोना जल्द खतम होने की भी मनोकामना की |तो वहीं कल सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देखर इस पर्व की समाप्ती  होगी |  हिन्दू माह के हिसाब से चैत्र के नवरात्रि पर्व के दौरान छनले वाले चैती छठ का आज तीसरा दिन था | जिसमे छठ वरती डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया | बता दें की यह पर्व चार दिनों का होता है | छठ महापर्व की शुरुआत नहाय -खाय के दिन से शुरू होती है | आस्था का महान पर्व छठ साल मे दो बार मनाया जाता है यह पर्व चैत्र माह मे ओर कार्तिक माह मे मनाया जाता है  बता दें की छठी माइया की पुजा बड़ी ही सावधानी पूर्वक की जाती है छठी माइया को प्रशाद के रूप मे गुड़ ओर चावल से बनी खीर , गेहूं के आटे ओर गुड़ से बना ठेकुया , पकवान , फल,फूल,ईख आदि प्रशाद के रूप मे चढ़ाई जाती है | वरती न...

79 लोगों का हुआ कोरोना जांच सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

79 लोगों का हुआ कोरोना जांच सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आमस :  प्रखंड में गुरुवार को 79 लोगों का कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई आमस चिकित्सा प्रभारी डॉ सुल्तान अंसारी ने बताया कि गुरुवार को 97 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिसमें आमस phc में 72 तो वहीं चंडीस्थान उप स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोगों का जांच किया गया। बात दें कि कल 2 लोग पॉजिटिव पाए गए थे 

*चैती छठ को लेकर साफ सफाई व सजावट का काम शुरू।*

चित्र
*चैती छठ को लेकर साफ सफाई व सजावट का काम शुरू।*  आमस :  प्रखंड के चंडीस्थान शिव सूर्य छठ घाट पर चैती छठ को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रहा है। घाट पर साफ सफाई व सजावट का कार्य शुरू हो चुका है कमिटी के सदस्यों ने बताया कि घाट की सफाई व लाइट की व्यवस्था की जा रही है साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर इस वर्ष कुछ खास नियमो का भी पालन किया जाएगा जैसे कि सोशल डिस्टेंस , सेनेटाइजिंग, व मास्क लगाना जरूरी होगा । हालांकि इसबार भीड़ नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है उम्मीद लगाए जा रहा है कि इसबार लगभग 50 से ज्यादा संख्या नहीं होगी। बता दें कि आज नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय पवित्र त्योहार छठ का आगाज होगा । मोके पर चंदन कुमार, दवेंद्र प्रजापति, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार,रंजीत कुमार, आयुष कुमार, गोलू कुमार आदि मौजूद रहे।

*आमस में दो लोग मील कोरोना पॉजिटिव इलाके में हड़कंप*

चित्र
* आमस में दो लोग मील कोरोना पॉजिटिव इलाके में हड़कंप*  आमस: प्रखंड में बुधवार को 43 लोगों को covid वैक्सीन लगाया गया तथा 131 लोगों का कोरोना जांच हुआ जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सा प्रभारी डॉ सुल्तान अंसारी ने बताया कि बुधवार को आमस phc व फील्ड में मिलाकर कुल 131 लोगों का कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट स किया गया जिसमें आमस स्थित टाटा मोटर्स सर्विस के दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसे कुछ दवाई देकर होंम आइसोलेट किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि वहाँ काम कर रहे सभी लोगों का आज कोरोना जांच किया जाएगा। पॉजिटिव मिलने से सेंटर में डर का माहौल बना हुआ है

शराब भट्ठी किया ध्वस्त ,40 लीटर महुआ के साथ दो गिरफ्तार।

चित्र
शराब भट्ठी किया ध्वस्त ,40 लीटर महुआ के साथ दो गिरफ्तार। आमस:  आमस थाना क्षेत्र के छोटकी साँव गांव के अंदर बधार से 40 लीटर देशी महुआ के साथ दो लोग को किया गया गिरफ्तार साथ ही शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर साँव गांव के अंदर बधार में छापामारी कर 40 लीटर देसी महुआ के साथ दो तस्कर को  करताही के विद्यानन्द पासवान व जगनाथ बीघा के रहने वाले एक व्यक्ति सरयू मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । तो वहीं बधार में स्थित महुआ बनानें वाले शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासन शराब को लेकर कमर कसी हुई है और फूल एक्शन मॉड में है। लगातार छापामारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।

आमस थाना ने शराब के पुराने मामले में दो अभियुक्त को भेजा जेल।

चित्र
आमस थाना ने शराब के पुराने मामले में दो अभियुक्त को भेजा जेल। आमस: आमस थाना ने डोभी थाना के शराब के पुराने मामले में चंडीस्थान से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही गुरुआ थाना के शराब के पुराने मामले में भी एक अभियुक्त को कठौतिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डोभी के शराब के पुराने मामले में रात्रि करीब 3 बजे चंडीस्थान से शराब माफिया चंदन साव के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तो वहीं गुरुआ के पुराने शराब मामले में कठौतिया गांव से रामाशीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । बता दें कि पुछले कुछ दिनों से आमस थाना शराब को लेकर कमर कसी हुई है और लगातार ही इससे सम्बंदित लोगों के घर छापामारी कर जेल भेजा जा रहा है।

मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

चित्र
मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए किया प्रेरित आमस प्रखण्ड के अकौना गाँव में संचालित नौशाद कोचिंग सेंटर में बेहतर अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कोचिंग संचालक नौशाद आलम ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सफल छात्र-छात्राओं को एक सादे समारोह में मेडल, पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर होप फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली और मुस्कान फाउंडेशन के फाउंडर इमरोज़ अली ने छात्रों को संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने छात्रों से मुखातिब होकर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप मेहनत करने की सलाह दी। मालूम हो कि उक्त कोचिंग के 55 छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास कर अपने कोचिंग का नाम रौशन किया है।

छापामारी में जप्त हुआ 3160 लीटर शराब आरोपी फरार

चित्र
  छापामारी में जप्त हुआ 3160 लीटर शराब आरोपी फरार आमस: आमस थाना पिछले कुछ दिनों से शराब को लेकर सख्त दिख रही है लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों को व शराब को पकड़ा जा रहा है| इसी कड़ी में शनिवार रात 2 बजे गुरुआ थाना क्षेत्र के काली बीघा गांव में आमस थाना व गुरुआ थाना ने जॉइंट आपरेशन कर भारी मात्रा में 3160 लीटर शराब जप्त किया है तो वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा । 

वसूला गया चार हजार का चालान

चित्र
वसूला गया चार हजार का चालान    आमस : आमस थाना ने  शनिवार को थाने के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 4000 रुपए का जुर्माना वसूला तो वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आस्क चेकइन अभियान भी संयुक्त रूप से चलाया गया जिसमें करीब 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया सभी को 50 50 रुपये लेकर मास्क दिया गया तथा कोरोना के नियमों का नियमित पालन करने को भी कहा गया ।

राजद उप प्रमुख ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

चित्र
राजद उप प्रमुख ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज Amas कोरोना महामारी को लेकर इनदिनों आमस phc व उप स्वस्थ केंद्रों पर प्रतिदिन कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी गुरुवार को चंडीस्थान उप स्वास्थ्य केंद्र में आमस से राजद उप प्रमुख अतुल्लाह खां ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अतुल्लाह खान ने बताया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर किसी भी प्रकार की कोई शंका नहीं है साथ ही उन्होंने जनता से अपील की की वह बेझिझक वैक्सीन लगवाएं । चिकित्सा प्रभारी डॉ सुल्तान अंसारी ने बताया कि आज आमस में कुल 420 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया जिसमें 170 चंडीस्थान उप स्वास्थ्य केंद्र में व 250 आमस phc में साथ ही आज 201 लोगों को रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव में EVM खरीद पर आज पटना हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

चित्र
  Bihar Panchayat Election: बिहार पंचायत चुनाव में EVM खरीद पर आज पटना हाईकोर्ट में होगी सुनवाई hind news buro बिहार में आगामी पंचायत चुनाव में ईवीएम की खरीदारी के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दायर रिट याचिका पर पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की एकलपीठ आज सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि सूबे में होने वाली पंचायत चुनाव में ईवीएम की खरीद के लिए निर्वाचन आयोग से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है। याचिका में भारत के निर्वाचन आयोग की ओर से 21 जुलाई 2020 को जारी उस हिस्से को चुनौती दी गयी है जिसके तहत प्रत्येक राज्य के निर्वाचन आयोग को ईवीएम/वीवीपैट की आपूर्ति व डिजाइन के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेना अनिवार्य है। सूबे में होने वाली पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ईवीएम की खरीदारी करने के पूर्व निर्वाचन आयोग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए पत्र भेजा गया था। लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने ह...

बिहार में कोरोना एक्टिव केस 4143 तक, सीएम नीतीश आज अहम बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला

चित्र
  बिहार में कोरोना एक्टिव केस 4143 तक, सीएम नीतीश आज अहम बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला hind news buro बिहार में कोरोना बेकाबू हो गया है। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4143 तक पहुंच गई है। जिसमें सिर्फ पटना में 1881 एक्टिव केस हो गए हैं। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार सोमवार को राज्य में कोरोना के 935 नए मामले सामने आये। सबसे अधिक राजधानी पटना में 432 नए कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 5 महीने में यह सबसे ज्यादा संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा है।   प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार  ने आज प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अहम बैठक करने वाले हैं। इस दौरान जिलों की तैयारी और स्थिति पर विचार-विमर्श के बाद सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।   बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस की वजह से प्रदेश में पहले ही सभी निजी और सरकारी स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्...

सावधान! साइबर अपराधियों की करतूत, ओटीपी पूछने से पहले ही अब बैंक अकाउंट से गायब हो रहे रुपये

चित्र
  सावधान! साइबर अपराधियों की करतूत, ओटीपी पूछने से पहले ही अब बैंक अकाउंट से गायब हो रहे रुपये HIND NEWS BURO सावधान! बैंकों में जमा आपकी गाढ़ी कमाई पर साइबर अपरधियों की नजर है। जब तक लोग साइबर अपराधियों के झांसे को समझते हैं तब तक वह नए तरीके अपना लेते हैं। ताजा मामला बैंक खातों से राशि डायवर्ट करने के बाद ओटीपी पूछकर पैसा गायब करने का सामने आया है। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।  एडीजी ईओयू एनएच खान के मुताबिक ऐसी जानकारी प्रकाश में आई है कि कुछ लोगों के खाते से बिना ओटीपी बताए ही रकम गायब कर दिए गए। साइबर अपराधी पहले लोगों के नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड हैक कर लेते हैं। उसके बाद नेट बैंकिंग के जरिए हैक किए गए युजर आईडी और पासवर्ड की मदद से खाते में जमा रकम को फिक्स डिपॉजिट में बदल देते हैं। खाते में रकम कम रहने के चलते ओटीपी का एसएमएस खाताधारक को नहीं जाता। भले ही साइबर अपराधियों द्वारा खाते से रकम को फिक्स डिपॉजिट में डाल दिया जाता है पर यहां तक रकम खाताधारक की होती है। पर इसके बाद शुर...

सड़क हादसा में एक व्यक्ति के मौत एक घायल

चित्र
सड़क हादसा में एक व्यक्ति के मौत एक घायल आमस :  शेरघाटी अनुमंडल के आमस थाना क्षेत्र के  बैदा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। एवं दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल व्यक्ति को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया। मृत व्यक्ति के पहचान आमस थाना क्षेत्र के बैदा गांव निवासी।मो ओवम के रूप में किया गया। घायल व्यक्ति आमस थाना क्षेत्र के नीमा गांव के गौतम कुमार सिंह के रूप में किया गया। घायल गौतम कुमार ने बताया कि हम लोगो प्रतिदिन के भाती डोभी सूर्यमंडल के पास अशोक निलन  कम्पनी में गाड़ी सर्विसिंग का काम करने जारहे थे। इसी बीच बैदा मोड़ के पास स्पिट डिजाइर कार ने मेरा मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगो ने बताया कि टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल पर सवार युवक सड़क पर गिरते ही उसका मौत हो गया। 

बिहार: शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश के खिलाफ कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया उपद्रव, पुलिस फायरिंग

चित्र
  बिहार: शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश के खिलाफ कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया उपद्रव , पुलिस फायरिंग बिहार में कोरोना सेकेंड वेव में बढ़ते कोविड- 19 केस को देखते हुए बिहार सरकार के तमाम निजी और सरकारी स्कूल , कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश के खिलाफ सासाराम में स्टूडेंट्स सड़क पर उतरे। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन के खिलाफ शहर के कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्स ने सड़क पर तोड़फोड़ की। इस दौरान छात्रों ने गौरक्षणी मुहल्ले में कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले। इसके बाद सभी छात्र जिला समाहरणालय और कोर्ट के बाहर पहुंचकर वहां भी उपद्रव किया। उपद्रवियों को हटाने को लेकर पुलिस ने हवाई फायरिंग की है। पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को पीछे धकेलने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। घटनास्थल पर डीएम और एसपी पहुंचकर तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना से शहर में अफरा तफरी और तनावपूर्ण माहौल है। घटना को देखते हुए शहर की दुकानें बंद कर दी गई है।     सरकार के फैसले पर   नाराजगी जाहिर की बता दें कि इससे पहले   शैक्षणिक संस्थानों को बंद किये ज...

गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान, इसरो में बतौर वैज्ञानिक हुआ चयन

चित्र
  गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान, इसरो में बतौर वैज्ञानिक हुआ चयन गया.   ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया जिले (Gaya District) का इतिहास देश और विदेश में अलग पहचान रखता है. अब यहां के युवा भी नए कीर्तिमान रच इस पहचान में चार चांद लगा रहे हैं. ताजा मामला गया शहर के खरखुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले मध्यवर्गीय परिवार (Middle Class Family) के महेंद्र प्रसाद के बेटे सुधांशु कुमार का इसरो में बतौर वैज्ञानिक में चयन हुआ है, देश भर से कुल 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. सुधांशु का सफर सुधांशु के पिता महेंद्र प्रसाद घर में ही आटा मिल चलाते हैं. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से सुधांशु ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. सुधांशु बताते हैं कि इंटर की परीक्षा पास कर एनआईटी कुरुक्षेत्र से उन्होंने 2015- 19 में सिविल स्ट्रीम से बीटेक किया. इस दौरान उसका कैंपस सिलेक्शन हो गया और वह जून 2019 में एनसीबी फरीदाबाद में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर चयनित हुए. 1 साल तक वहां काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर आईआईटी रुड़की से एमटेक किया. एमटेक की डिग्री हासिल करने क...

शेरघाटी में मिले कोरोना के 12 नए केस, नई बाजार इलाके में बना कंटेनमेंट जोन

चित्र
  शेरघाटी में रविवार को कोविड जांच के दौरान कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिले हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार दत्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोेना के नए केस के साथ शेरघाटी में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान शहर के नई बाजार इलाके में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों के संक्रमित होने का मामला सामने आने पर जांच टीम भेज कर कंटेक्ट ट्रेसिंग कराई गई। जांच के दौरान उस इलाके से चार अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। इसी तरह गोपालपुर में एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद गांव में पहुंची जांच टीम ने संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पड़ोस के लोगों की रैपिड एंटीजन किट के जरिए जांच की। जांच के दौरान तीन अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। तत्काल कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों को अपने-अपने घरों में अलगाव के साथ रहने की ताकीद की गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों की स्वास्थ निगरानी की जा रही है। नई बाजार की कुंज गली के पास बना कंटेनमेंट जोन शेरघाटी के नई बाजार इलाके में चेरकी रोड पर कुंज गली के आस-पास रविवार को कोरोना संक्रमण के आ...

शेरघाटी के नई बाजार में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने बंद करायी दुकानें

चित्र
  शेरघाटी के नई बाजार इलाके में रविवार को 8 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान के बाद चेरकी रोड पर थाना मोड़ के निकट स्थित तमाम दुकानों को पुलिस ने बंद करवा दिया। इससे पूर्व इस इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र भी घोषित किया गया है। दरअसल सुबह में कोविड जांच के दौरान इस इलाके के एक ही परिवार के चार व्यकित संक्रमित मिले थे। कंटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान एक चिकित्सा टीम ने दोबारा इस मुहल्ले में पहुंचकर आस-पास के लोगों की कोरोना जांच की। जांच के दौरान पुन: चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण के शिकार मिले। तमाम लोगों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है। शेरघाटी के एसडीओ उपेंद्र पंडित ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में आने वाली दुकानों को अगले आदेश तक के लिए बंद करवाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की जद में थाना मोड़ के निकट खुली दुकानों के अलावा चेरकी रोड पर स्थित दुकानें भी आ गई हैं।

क्या फिर से लगने वाला है बिहार मे लॉकडाउन ? जानें क्या बता रहे हैं कोरोना के हालात

चित्र
  क्या फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ा बिहार ?, जानें क्या बता रहे कोरोना के हालात बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में कोविड- 19 केस में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते नीतीश सरकार ने कई फैसले लिए हैं। देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना संक्रमण और प्रदेश में कोरोना विस्फोट के चलते क्या एक बार फिर से बिहार में लॉकडाउन की स्थिति बन रही है। आइए जानते हैं क्या हैं हालात। दरअसल बिहार में कोरोना वेव में शनिवार को 836 नये केस मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2942 हो गई। इसमें पटना में सबसे अधिक 359 संक्रमित मिले।   उधर एक बार फिर से अस्पतालों के बेड कोरोना संक्रमित पेशेंट से भरने लगे हैं। पीएमसीएच-एनएमसीएच छोड़ राजधानी   के सभी बड़े अस्पतालों के कोविड वार्ड भर गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कोरोना के केस में   और तेजी आ सकती है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सतर्क रहने और पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है। अभी सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोविड वार्ड म...

आमस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 60 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

चित्र
शनिवार को आमस थाने ने गुप्त सूचना के आधार पर 60 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बांके बाजार से बाइक पर शराब लेकर आने के क्रम में देल्हो रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर नीतीश कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

चित्र
चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान बाजार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है। थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी बाइक से चंडीस्थान जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में साँव के कौशल कुमार (16) पिता दिनेश चौधरी घायल हो गए। वहीं प्रिंस कुमार (12) पिता लूटन प्रजापति का दोनों पैर कट गया। जिसकी हालात गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरनाडीह के रहने वाले मनीष चौधरी (17) पिता अरविंद चौधरी भी चोटिल बताये जाता है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है।

चंडिस्थान G.T रोड पर अहले सुबह मिला अधेड़ व्यक्ति का शव |

  आमस : आमस थाना क्षेत्र के चंडिस्थान जीटी रोड से गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला | जिसके बिखरे पड़े अंगों को उठवाकर पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि देखने से शव किसी मानसिक रूप से कमजोर  व्यक्ति का प्रतित होता है। इस अधेड़ की उम्र लगभग 35 से 40 के बीच होगी जिसकी मौत रात में किसी अज्ञात वाहन के धक्के से होने की कयास लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार पहचान के लिए पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 36 घंटे तक रखा जाएगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नसेर में मनरेगा योजना से लगाए गए करीब 100 पौधों को असमाजिक तत्वों ने किया नष्ट

चित्र
नसेर में मनरेगा योजना से लगाए गए करीब 100 पौधों को असमाजिक तत्वों ने किया नष्ट होली की रात घटी घटना कड़ी कार्रवाई की मांग गुरुआ/फोटो न्यूज बरमा पंचायत के नसेर गांव में सोमवार की रात असमाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और शेषनाथ भगत की निजी भूमि में लगे महोगनी के करीब एक सौ पौधों को काटकर बर्बाद कर दिया। यह पौधे मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगाए गए थे। मंगलवार की सुबह घटना की खबर मिलते ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे और कटे हुए पौधों को देखकर स्तब्ध रह गए। घटना की लिखित जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है और मामले की जांच कर दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व लगातार पौधों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपराधियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी कई बार पेड़ों को काटने और उन्हें नष्ट करने की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन उचित जांच और कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है। माना जा रहा है कि गांव के ही कुछ असमाजिक तत्व गांव में आपसी सौहार्द ख...