मातम में कल बंद रहेगा आमस बाजार एक दिन का रहेगा लोकडौन।
मातम में कल बंद रहेगा आमस बाजार एक दिन का रहेगा लोकडौन।
दुःखद खबर* आमस :
बाजार के मशहूर व्यवसायी स्व. शिवशंकर प्रसाद अग्रवाल की मृत्यु विगत दो दिन पहले कोरोना से हो गई थी, और वहीं आज उनके ही बड़े पुत्र राजेश अग्रवाल भी नही रहे उनकी मौत रांची में इलाइज के क्रम में कोरोना से हो गई इसके वजह से आमस बाज़ार में सन्नाटा पसरा हुआ है , समाज सेवी वैश्य चेतना समिति के प्रखंड अध्यक्ष व भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष रौशन गुप्ता ने बताया की हम सभी व्यवसायी ने निर्णय लिया है की कल दिनांक 24-04-2021 को पूरा आमस बाज़ार स्वेच्छा पूर्वक बंद रहेगा और एक दिन का सम्पूर्ण लॉकडौन का पालन करेंगे । इस दौरान जितेन्द्र गुप्ता , पप्पू सिंह , छोटू सिंह , संजय , विजय , गुड्डू आशीष जी , पवन कुमार आदि भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें