Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। गुरुवार को 25 स्वयंसेवकों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। टीका लगाने के पहले इन सभी के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। टीका लगने के बाद इनके शरीर पर वैक्सीन का क्या असर होगा, इसका अध्ययन एम्स के चिकित्सक करेंगे। लगभग 28 दिनों तक एम्स के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे।
वैक्सीन कार्यक्रम से जुड़े एम्स के एक वरीय चिकित्सक ने बताया कि अब तक 2 चरणों में कुल 90 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जा चुका है। पहले चरण में 44 और दूसरे चरण में 46 लोग शामिल हुए थे। सभी लोगों में टीका का सकारात्मक असर पड़ने के बाद तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया है।
बिहार में 571 नये संक्रमित मिले, 7 की हुई मौत
बिहार में 571 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह की 91 वर्षीय माता योगेश कुमारी सहित सात कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 237349 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1281 हो गयी। राज्य में अभी कोरोना के 5564 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
पटना में सर्वाधिक 187 नये संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 187 नये कोराना संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी, जबकि 17 जिलों में दस से अधिक और शेष 18 जिलों में दस से कम संक्रमितों की पहचान की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 502 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अब तक 230503 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.12 फीसदी है।
1.5 करोड़ से अधिक सैंपल की हुई जांच
राज्य में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 47 हजार 551 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार 530 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख सैंपल की कोरोना जांच की जा रही है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें