पोल्ट्री फार्म में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

आमस :
थाना क्षेत्र के करमाइन में आनंदी पासवान के मुर्गी फार्म में आग लगने से लाखो रुपए की क्षति हो गई है स्थानीय लोगों ने बताया दोपहर करीब बारह बजे शार्ट सर्किट के फार्म में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा फार्म जलकर राख हो गया और मुर्गी का चूजा भी जलकर मर गया मौके पर आए दमकल कर्मी भी समय रहते आग बुझाने में नाकामयाब रहे । आमस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने वताया की  यह फॉर्म आनंदी पासवान का है जोकि कुछ दिन पहले ही इसमें मुर्गी का 1000 चूजा रखा गया था जोकि इस अगलगी में जलकर राख हो गया उन्होंने बताया कि करीब लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम