डॉक्टर व नर्स सहित 6 पॉजिटिव
आमस में डॉक्टर व नर्स सहित छः पॉजिटिव
आमस :
रविवार को आमस phc में कुल 47 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमे phc के एक डॉक्टर व एक नर्स सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिन्हें कोरोना किट देकर होम आइसोलेट किया गया है । लैब टेक्नीशियन समिर्रह्मान ने बताया कि 125 लोगों को , ट्रू नट टेस्ट भी किया गया तो वहीं , 26 लोगों को वैक्सीन लगाया गया , उन्होंने बताया कि इसी के साथ आमस में संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच गई है जिससे इलाके में दहसत का माहौल बन गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें