छापामारी में जप्त हुआ 3160 लीटर शराब आरोपी फरार
छापामारी में जप्त हुआ 3160 लीटर शराब आरोपी फरार
आमस:
आमस थाना पिछले कुछ दिनों से शराब को लेकर सख्त दिख रही है लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों को व शराब को पकड़ा जा रहा है| इसी कड़ी में शनिवार रात 2 बजे गुरुआ थाना क्षेत्र के काली बीघा गांव में आमस थाना व गुरुआ थाना ने जॉइंट आपरेशन कर भारी मात्रा में 3160 लीटर शराब जप्त किया है तो वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गई हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें