वसूला गया चार हजार का चालान

वसूला गया चार हजार का चालान 



 आमस :

आमस थाना ने  शनिवार को थाने के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 4000 रुपए का जुर्माना वसूला तो वहीं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आस्क चेकइन अभियान भी संयुक्त रूप से चलाया गया जिसमें करीब 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया सभी को 50 50 रुपये लेकर मास्क दिया गया तथा कोरोना के नियमों का नियमित पालन करने को भी कहा गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |