शेरघाटी में मिले कोरोना के 12 नए केस, नई बाजार इलाके में बना कंटेनमेंट जोन

 शेरघाटी में रविवार को कोविड जांच के दौरान कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिले हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार दत्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोेना के नए केस के साथ शेरघाटी में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान शहर के नई बाजार इलाके में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों के संक्रमित होने का मामला सामने आने पर जांच टीम भेज कर कंटेक्ट ट्रेसिंग कराई गई। जांच के दौरान उस इलाके से चार अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। इसी तरह गोपालपुर में एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद गांव में पहुंची जांच टीम ने संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पड़ोस के लोगों की रैपिड एंटीजन किट के जरिए जांच की। जांच के दौरान तीन अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। तत्काल कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों को अपने-अपने घरों में अलगाव के साथ रहने की ताकीद की गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों की स्वास्थ निगरानी की जा रही है।

नई बाजार की कुंज गली के पास बना कंटेनमेंट जोन


शेरघाटी के नई बाजार इलाके में चेरकी रोड पर कुंज गली के आस-पास रविवार को कोरोना संक्रमण के आठ नए मामलों के सामने आने पर इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। स्वास्थ अधिकारियों की सूचना पर नगर परिषद के कर्मियों ने लकड़ी की बाड़ के साथ एक पोस्टर लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ ही निर्बाध आवाजाही पर रोक लगाने के लिए कई तरह की पाबंदियां भी लागू की गई हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले संक्रमितों की लगातार निगरानी की जा रही है। संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ की निगरानी की साथ आस-पास के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क भी किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम