आमस थाना SI सहित 8 मिले कोरोना पॉजिटिव

आमस थाना SI सहित 8 मिले कोरोना पॉजिटिव 
आमस :
शुक्रवार को आमस phc में कुल 73 लोगों का जांच किया गया तो वहीं 33 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया लैब टेक्नीशियन समिर्रह्मान ने बताया कि विगत शुक्रवार को कुल 73 लोगों का जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया जिसमें आमस थाना के एस आई सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें कोरोना किट देकर होम आइसोलेट कर निगरानी में रखा गया है , बता दें कि आमस में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है यहां कुल संक्रमितों की संख्या 36 पहुंच गई है। जिससे अब इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |