नसेर में मनरेगा योजना से लगाए गए करीब 100 पौधों को असमाजिक तत्वों ने किया नष्ट

नसेर में मनरेगा योजना से लगाए गए करीब 100 पौधों को असमाजिक तत्वों ने किया नष्ट

होली की रात घटी घटना

कड़ी कार्रवाई की मांग

गुरुआ/फोटो न्यूज

बरमा पंचायत के नसेर गांव में सोमवार की रात असमाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और शेषनाथ भगत की निजी भूमि में लगे महोगनी के करीब एक सौ पौधों को काटकर बर्बाद कर दिया। यह पौधे मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगाए गए थे। मंगलवार की सुबह घटना की खबर मिलते ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे और कटे हुए पौधों को देखकर स्तब्ध रह गए। घटना की लिखित जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है और मामले की जांच कर दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व लगातार पौधों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपराधियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी कई बार पेड़ों को काटने और उन्हें नष्ट करने की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन उचित जांच और कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है। माना जा रहा है कि गांव के ही कुछ असमाजिक तत्व गांव में आपसी सौहार्द खत्म करने के लिए रात के अंधेरों में ऐसी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। बरमा पंचायत में मनरेगा से करीब 15 हजार पौधे लगाए गए हैं। इस प्रकार की घटना से स्थानीय लोगों में रोष है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

*चैती छठ को लेकर साफ सफाई व सजावट का काम शुरू।*

गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान, इसरो में बतौर वैज्ञानिक हुआ चयन