*आमस में दो लोग मील कोरोना पॉजिटिव इलाके में हड़कंप*
आमस:
प्रखंड में बुधवार को 43 लोगों को covid वैक्सीन लगाया गया तथा 131 लोगों का कोरोना जांच हुआ जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
चिकित्सा प्रभारी डॉ सुल्तान अंसारी ने बताया कि बुधवार को आमस phc व फील्ड में मिलाकर कुल 131 लोगों का कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट स किया गया जिसमें आमस स्थित टाटा मोटर्स सर्विस के दो गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसे कुछ दवाई देकर होंम आइसोलेट किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि वहाँ काम कर रहे सभी लोगों का आज कोरोना जांच किया जाएगा।
पॉजिटिव मिलने से सेंटर में डर का माहौल बना हुआ है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें