चंडिस्थान G.T रोड पर अहले सुबह मिला अधेड़ व्यक्ति का शव |
आमस :
आमस थाना क्षेत्र के चंडिस्थान जीटी रोड से गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला | जिसके बिखरे पड़े अंगों को उठवाकर पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि देखने से शव किसी मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति का प्रतित होता है। इस अधेड़ की उम्र लगभग 35 से 40 के बीच होगी जिसकी मौत रात में किसी अज्ञात वाहन के धक्के से होने की कयास लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार पहचान के लिए पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 36 घंटे तक रखा जाएगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें