शेरघाटी के नई बाजार में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने बंद करायी दुकानें
शेरघाटी के नई बाजार इलाके में रविवार को 8 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान के बाद चेरकी रोड पर थाना मोड़ के निकट स्थित तमाम दुकानों को पुलिस ने बंद करवा दिया। इससे पूर्व इस इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र भी घोषित किया गया है। दरअसल सुबह में कोविड जांच के दौरान इस इलाके के एक ही परिवार के चार व्यकित संक्रमित मिले थे। कंटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान एक चिकित्सा टीम ने दोबारा इस मुहल्ले में पहुंचकर आस-पास के लोगों की कोरोना जांच की। जांच के दौरान पुन: चार व्यक्ति कोरोना संक्रमण के शिकार मिले। तमाम लोगों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है।
शेरघाटी के एसडीओ उपेंद्र पंडित ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में आने वाली दुकानों को अगले आदेश तक के लिए बंद करवाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की जद में थाना मोड़ के निकट खुली दुकानों के अलावा चेरकी रोड पर स्थित दुकानें भी आ गई हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें