बिहार में कोरोना एक्टिव केस 4143 तक, सीएम नीतीश आज अहम बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला

 

बिहार में कोरोना एक्टिव केस 4143 तक, सीएम नीतीश आज अहम बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला

hind news buro

बिहार में कोरोना बेकाबू हो गया है। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4143 तक पहुंच गई है। जिसमें सिर्फ पटना में 1881 एक्टिव केस हो गए हैं।

सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार सोमवार को राज्य में कोरोना के 935 नए मामले सामने आये। सबसे अधिक राजधानी पटना में 432 नए कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 5 महीने में यह सबसे ज्यादा संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा है।  

प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अहम बैठक करने वाले हैं। इस दौरान जिलों की तैयारी और स्थिति पर विचार-विमर्श के बाद सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।  

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस की वजह से प्रदेश में पहले ही सभी निजी और सरकारी स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को 11 तक के लिए बंद कर दिया गया है वहीं भीड़ भाड़ वाले राजनीतिक या धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जा चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम