आमस थाना ने शराब के पुराने मामले में दो अभियुक्त को भेजा जेल।

आमस थाना ने शराब के पुराने मामले में दो अभियुक्त को भेजा जेल।
आमस:
आमस थाना ने डोभी थाना के शराब के पुराने मामले में चंडीस्थान से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही गुरुआ थाना के शराब के पुराने मामले में भी एक अभियुक्त को कठौतिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि डोभी के शराब के पुराने मामले में रात्रि करीब 3 बजे चंडीस्थान से शराब माफिया चंदन साव के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तो वहीं गुरुआ के पुराने शराब मामले में कठौतिया गांव से रामाशीष यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
बता दें कि पुछले कुछ दिनों से आमस थाना शराब को लेकर कमर कसी हुई है और लगातार ही इससे सम्बंदित लोगों के घर छापामारी कर जेल भेजा जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम