शराब भट्ठी किया ध्वस्त ,40 लीटर महुआ के साथ दो गिरफ्तार।

शराब भट्ठी किया ध्वस्त ,40 लीटर महुआ के साथ दो गिरफ्तार।
आमस: 
आमस थाना क्षेत्र के छोटकी साँव गांव के अंदर बधार से 40 लीटर देशी महुआ के साथ दो लोग को किया गया गिरफ्तार साथ ही शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर साँव गांव के अंदर बधार में छापामारी कर 40 लीटर देसी महुआ के साथ दो तस्कर को  करताही के विद्यानन्द पासवान व जगनाथ बीघा के रहने वाले एक व्यक्ति सरयू मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । तो वहीं बधार में स्थित महुआ बनानें वाले शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रशासन शराब को लेकर कमर कसी हुई है और फूल एक्शन मॉड में है। लगातार छापामारी कर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम