स्थानीय निकाय चुनाव व जिला परिषद उम्मीदवार चयन को भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgWFnE_d5YjNde4YwN5RZ33cA_Bgd8chLxqp3czHnFUOrOMefmjnyf1I_m5YwkyGX2K4WUEFYR4BVy0pfx-nNdinjHQWi_Nc86T-FTeVcqqFd4rWAjBkoD_YJzZTWbIG9NlL68ytMq6AkQq/w640-h242/image.png)
आमस : भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को आमस हाई स्कूल के खेल मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के पास बूथ स्तरीय मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है। कार्यकर्ताओं के बदौलत हमलोग विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद के चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब स्थानीय निकाय के चुनाव आ गये हैं। हम स्थानीय स्तर पर दल के मजबूत कार्यकर्ता को जिला परिषद के चुनाव में जनता के सहयोग से चुनाव जिताने का कार्य करेंगे। पूर्व मण्डल अध्यक्ष माननीय तपेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अपनी क्षमता के साथ जिला परिषद चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने में जुट जायें। साथ ही अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आगामी छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस सभी बुथों पर बुथ अध्यक्ष के अध्यक्षता में मनाया जायेगा। साथ ही आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती समरसता दिवस के रूप में सभी बूथों पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष तपेश्वर सिंह,महा मंत्री उपेन्द्र कुमार सिंह, नन्दन मिश्रा, आयुष मिश्रा, उदित सिंह भोगता, मुकेश कुमार, माधुरी ...