संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्थानीय निकाय चुनाव व जिला परिषद उम्मीदवार चयन को भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

चित्र
 आमस : भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को आमस हाई स्कूल के खेल मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के पास बूथ स्तरीय मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है। कार्यकर्ताओं के बदौलत हमलोग विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद के चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब स्थानीय निकाय के चुनाव आ गये हैं। हम स्थानीय स्तर पर दल के मजबूत कार्यकर्ता को जिला परिषद के चुनाव में जनता के सहयोग से चुनाव जिताने का कार्य करेंगे। पूर्व मण्डल अध्यक्ष माननीय तपेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अपनी क्षमता के साथ जिला परिषद चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने में जुट जायें। साथ ही अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आगामी छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस सभी बुथों पर बुथ अध्यक्ष के अध्यक्षता में मनाया जायेगा। साथ ही आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती समरसता  दिवस के रूप में सभी बूथों पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष तपेश्वर सिंह,महा मंत्री उपेन्द्र कुमार सिंह, नन्दन मिश्रा, आयुष मिश्रा, उदित सिंह भोगता, मुकेश कुमार, माधुरी ...

सरस्वती शिशु मंदिर मे चल रहे तीन दिवासिए वार्षिक आचार्य कार्यशाला का आज किया गया समापन |

चित्र
 आमस :  आमस प्रखण्ड के कारमडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मे चल रहे 3 दिवासिए वार्षिक आचार्य कार्यशाला के आयोजन का आज समापन समारोह किया गया जिसमें प्रधानाचार्य सुबोध कुमार सिन्हा के द्वारा कार्यशाला का वृत प्रस्तुत किया गया साथ ही उनहोंने बताया की इस कार्यशाला मे विद्यालय के विकाश सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई बता दें की इसका उद्घाटन विधालय सचिव डॉ सतीश कुमार सिंह,अध्यक्ष धनंजय सिंह,आजीवन संरक्षक सतीश वर्णवाल,सह सचिव उमेश प्रशाद ने किया था| इस मोके पर प्रधानाचार्य सुबोध कुमार सिंह,आचार्य इन्दु भूषण कुमार,स्वेता कुमारी,दुलारचन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें | 

करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत दिया गया मुआवजा

चित्र
 करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत दिया गया मुआवजा  आमस : घटना के बाद पसरा मातम   मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमारेहट मे टिकारी (पंचानपुर) स्थित सिंघापुर के निवासी सनोज कुमार (25वर्ष )की मृत्यु करंट लगने  से हो गई जिससे गाँव मे मातम फ़ेल गया जिसके  बाद गुस्साये ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया|परिजनों ने बताया की आमस के सीमारेहट गाँव  मे उसके भाई की ससुराल है वहीं वह आया हुआ था किसी काम  से पगडंडी पर जा रहा था जहां अचानक 11 हजार तार  लूज होकर उससे टकरा गई जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पताल ले जया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई |जिसके बाद प्रसाशन ने शव को पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सोंप दिया |तो वहीं बिजली विभाग ने मुआवजे के तोर पर 4 लाख का चेक दिया है कनिए विद्धुत अभियंता नवलेश कुमार ने बताया की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को विद्धुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के द्वारा तुरंत ही 4 लाख का चेक दे दिया गया है 

अब राशन कार्ड बनवाने के लिए नहीं है दर-दर भटकने की जरूरत, इन डॉक्यूमेंट के साथ मिनटों में हो जाएगा काम

चित्र
अब राशन कार्ड बनवाने के लिए नहीं है दर-दर भटकने की जरूरत, इन डॉक्यूमेंट के साथ मिनटों में हो जाएगा काम hind news buro. published by hind news सरकार देश में गरीबों तक राशन पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने पिछले साल देश में वन नेशन वन कार्ड (One nation one card) की व्यवस्था को भी लागू कर दिया है। इस योजना के लागू होने के बाद किसी भी राज्य का व्यक्ति पूरे देश में कहीं भी सस्ते दामों में राशन ले सकता है। इस सिस्टम के आने के बाद लोगों के लिए राशन कार्ड (Ration card) का होना और भी जरूरी है गया है। अगर आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे-बाठे अपने स्मार्टफोन से ही ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई (Apply online for ration card) कर इसे बनवा सकते हैं। इसके लिए सभी राज्यों (state) ने अपनी ओर से वेबसाइट बनाई है। आप जिस भी स्टेट के रहने वाले हैं, वहां की वेबसाइट पर जाइए और राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दीजिए। कौन अप्लाई कर सकता है राशन कार्ड के लिए  वह व्यक्ति जो भारत का नागरिक है वह राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। 18 साल से ...

बिहार: शाही लीची की फसल पर अभी से मंडराने लगा खतरा, 15 फीसदी तक फसल चट कर रहे कीड़े

चित्र
  होम  »  न्यूज  »  बिहार  »  पटना बिहार: शाही लीची की फसल पर अभी से मंडराने लगा खतरा, 15 फीसदी तक फसल चट कर रहे कीड़े Bihar Shahi Lychee: देश के कुल लीची उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत से ज्यादा है. बिहार का मुजफ्फरपुर जिला लीची उत्पादन का सबसे बड़ा हब है. बिहार मे लीची की फसल पर अभी से मंडराने लगा खतरा   पटना/मोतिहारी/ मुजफ्फरपुर . बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले का नाम आते ही मन में सबसे पहले लीची (Shahi Lychee) का ख्याल आता है क्योंकि शाही लीची उत्पादन इस इलाके की पहचान है लेकिन शाही लीची के लिये हब के रूप में विकसित मोतिहारी जिले के मेहसी इलाके में लीची उत्पादन करने वाले किसानों के सामने अब बडा संकट खडा हो गया है. मेहसी और आसपास के क्षेत्रों में करीब 8 हजार हेक्टेयर में शाही लीची का उत्पादन होता है लेकिन लीची के पेड़ों में मंजर लगने के साथ ही डाली पर लाल रंग के कीड़े का बड़े पैमाने पर हमला हो गया है. फसल आने से पहले ही कीड़ों को देख किसानों और व्यापारियों के होश उड़ गये हैं. इन कीटों के हमले से ऐसा लग रहा है कि लीची खाना तो द...

डॉक्टर की लापरवाही ने ली एक महिला व बच्चे की जान |

चित्र
डॉक्टर की लापरवाही ने ली एक महिला व बच्चे की जान | हँगामा करते लोग   शेरघाटी(गया) शहर के गोला बाजार स्थित निजिकिलनिक में शुक्रवार इजेक्शन लगते ही प्रसूति महिला की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने किलनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया।मृतक के परिजन शिवकुमार यादव ने बताया कि गोलाबाजर स्थित डॉ एस पी जहाँ के पास ईलाज के लिए  गया हुआ था।मेरा मरीज बिल्कुल ठीक ठाक था।डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सुझाव दी हम लोग ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए थे क्लीनिक के कंपाउंडर के द्वारा ऑपरेशन की तैयारी हो चुकी थी प्रसूती महिला को कंपाउंडर के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान रोशन गंज थाना क्षेत्र के ढ़ेउरी गांव निवासी सुरंजन कुमार यादव की पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई।मौत के बाद सारा स्टाफ फरार हो गए जब हमने ऑपरेशन रूम में देखा तो वहां कोई स्टॉप नही था। इंजेक्शन को देखा तो स्पायरी डेट दवा हमारे मरीज को दिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही आसपास के लोग काफी संख्या म...

चंडीस्थान में गयात्री चेतना केंद्र का मनाया गया तीसरा वार्षिकोत्सव निकाला गया शोभा यात्रा।

चित्र
चंडीस्थान में गयात्री चेतना केंद्र का मनाया गया तीसरा वार्षिकोत्सव निकाला गया शोभा यात्रा। आमस: गायत्री चेतना केंद्र का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया।जिसमे 24 कलश के साथ शोभायात्रा निकाला गया जो की पूरे चंडीस्थान होते हुए करमडीह कुटिया से जल उठाकर चेतना केंद्र वापस चंडीस्थान में आकर समाप्त हुआ।जिसके बाद एक दिवसीय पांच कुण्डलिय यज्ञ किया गया।आचार्य स्वरूप जी सहित जयमाला देवी,माया देवी,उषा देवी,ब्रिजरानी देवी,आलोक कुमार,बाबू गुप्ता,सतीश कुमार,आयुष मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

आमस के विभिन्न शिवालयों मे धूम धाम से मनाई गई महा शिवरात्रि का त्योहार |

चित्र
आमस के विभिन्न शिवालयों मे धूम धाम से मनाई गई महा शिवरात्रि का त्योहार | आमस :  आमस थाना क्षेत्र चंडीस्थान पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में शिवरात्री के पावन अवसर पर दिनभर लगा भक्तों का तांता।आचार्य दीपक मिश्रा ने कहा कि इस पूजा को करने से सारा कष्ठ व दुविधा दूर होती है साथ ही उन्होंने बताया कि आज 24 घण्टा के अखंड कृतन का आयोजन किया गया है।आज रात भगवान शिव और पार्वती की पूजा होगी।

चंडीस्थान में बोलेरो व ट्रक्टर के बीच हुआ जोरदार टक्कर गाड़ी के उड़े परखच्चे।

चित्र
चंडीस्थान में बोलेरो व ट्रक्टर के बीच हुआ जोरदार टक्कर गाड़ी के उड़े परखच्चे। आमस: आमस के चंडीस्थान बाजार में बुधवार की शाम करीब साढ़े चार में ट्रक्टर व बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गया जिससे दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हालांकि गरिमत यह रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई । जानकारी के मुताबिक ट्रक्टर रॉन्ग साइड से जा रही थी और बोलेरो आमस से शेरघाटी जा रही थी बैलेंस बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। बिलेरो के ड्राइवर सागर कुमार ने बताया कि पूरे परिवार के साथ आमस में आयोजित रविदास जयंती से अपने घर शेरघाटी जा रहे थे इसी क्रम में चंडीस्थान में यह हादसा हो गए गाड़ी पर कुल 4 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है जिसे नजदीकी स्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया है। मोके पर सोनू सिन्हा, बाबू भाई, राकेश चौरसिया, शेखर चौरसिया, मनोज वर्णवाल आदि मौजूद थे।

आमस के चण्डीस्थान पहाड़ पर स्थित भगवान शिव सबकी मनोकामना करते हैं पूर्ण |

चित्र
आमस के चण्डीस्थान पहाड़ पर स्थित शिवमंदिर की महिमा अपरंपार है। : चंडिस्थान पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर   आमस के चण्डीस्थान पहाड़ पर स्थित शिवमंदिर की महिमा अपरंपार है। आचार्य दीपक मिश्रा कहते हैं कि यहां सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वाले हर किसी की मनोकामनाएं पूरी होती है। सुरेन्द्र यादव, मिथलेश सिंह, सुनील वर्णवाल, रामाशीष मिश्रा, किरण मिश्रा, मधुसूदन वर्णवल, पार्वती देवी, सेवक प्रजापति आदि सैंकड़ों लोगों की मन्नते पूरी हो चुकी है। हालांकि इस ऐतिहासिक मंदिर की ओर सरकार की नजर नहीं होने से उपेक्षित है। रवि, आयुष मिश्रा, गोलू सिंह, मोनू वर्णवाल, शेखर, नीरज चौरसिया, जीतू वर्णवाल आदि स्थानीय लोगों ने मंदिर का सौंदर्यीकरण व पर्यटन स्थल का दर्जा दिये जाने की मांग विभागीय मंत्री से की है। मंगलवार को शिव जी का कल्याणी मंडप की धूमधाम से पूजा की गई। वहीं बुधवार को हल्दी घिवधारी व गुरुवार को रात्रि में शिव की महा विवाह का आयोजन रखा गया है। इधर महाशिवरात्रि को ले पूरे प्रखंड में चहल-पहल है।

दो बाइक सवर के बीच हुई जोरदार टक्कर हालत गंभीर

चित्र
 दो बाइक सवर के बीच हुई जोरदार टक्कर हालत गंभीर  आमस : आमस बंगला के पास जीटी रोड पर मंगलवार को दो बाइकों की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों के सवार गंभीर रूप से घायल  हो गये। शिक्षक अमित सिंह ने बताया कि गुरुआ के सरइटांड़ निवासी विशु सिंह के पुत्र विट्टू कुमार आमस बाजार आया हुआ था। जीटी रोड पार करने के क्रम में मदनपुर की ओर जा रहे तेज गति अज्ञात बाइक ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। जिसके बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। विट्टू को आमस पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां के डॉ रविकांत ने प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है।

बिना सरकारी मदद के आत्मनिर्भर बन रहीं हैं महिलाएं:-आर एन सिंह

चित्र
 बिना सरकारी मदद के आत्मनिर्भर बन रहीं हैं महिलाएं:-आर एन सिंह आमस:  विश्व महिला दिवस के अवसर आमस प्रखंड क्षेत्र के अकौना में स्थित एलके इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में लोक कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले नारी सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा सहित तमाम मुद्दों पर जागरूक किया गया ताकि महिलाओं को जागरूक किया जा सके. इस दौरान लोक कल्याण पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन आरएन सिंह ने महिला दिवस पर  कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है. ग्रामीणों व पिछड़े इलाकों की महिलाएं को जागरूक करके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ मानसिक रूप से मजबूत करना ही हमारा उद्देश है. असामाजिक तत्वों से बचें इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें और असामाजिक तत्वों से बचने के लिए तत्पर रहें. सरकार के प्रयास और लोगों के आई जागृति की वजह से ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी जागरुक हो रही है. अपने अधिकारों को समझ रही हैं और इसका इस्तेमाल भी कर रही हैं महिलाओं में आए इस बदलाव के कारण ही आज के कार्यक्रम में सैकड...

रविवार की अहले सुबह मिला 17 भैसों का शव गांव वाले हुए दंग।

चित्र
 रविवार की अहले सुबह मिला 17 भैसों का शव गांव वाले हुए दंग। गुरुआ : खेत मे फेंका पड़ा जानवर का शव   गुरुआ थाना क्षेत्र के पकरी पंचायत स्थित बधार में रविवार को अहले सुबह 17 भैसों का शव फेंका मिला जिससे ग्रामीण अचंभित रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सुबह टहलने के लिए निकले तो देखा कि खेत मे 17 भैंसों के शव बुरी अवस्था मे फेंका हुआ है वहीं खबर मिलते ही गुरुआ थाना व विकास प्रखंड पदाधिकारी आनन फानन में मोके पर पहुंचे ओर घटना स्थल का जायजा लिया। बीमारी फैलने से रोकने के लिए कुछ देर बाद जेसीबी मशीन बुलाकर वहीं पर गड्डा खोदकर सारे शव को दफना दिया गया हालांकि ये जानवर कहाँ से लाये गए थे और कब लाये गए थे इसका अभी तक कुछ अता पता नही चला है मौके पर बड़े गाड़ी के टायर के निशान जरूर मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात ट्रक में भरकर इन जानवरों को यहां लाकर फेंका गया है। स्थानीय मुखिया , सरपंच व सोनू सिंह ने बताया कि अहले सुबह उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने प्रशाशन को खबर किया ।

शनिवार को डीएसपी प्रवेंद्र भारती द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 पिकअप वैन लूट मामले के आरोपी के गिरफ्तारी संबंध में विस्तृत जानकारी दिया

चित्र
निवार को डीएसपी प्रवेंद्र भारती द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 पिकअप वैन लूट मामले के आरोपी के गिरफ्तारी संबंध में विस्तृत जानकारी दिया:   अनुमंडल पुलिस कार्यालय शेरघाटी में शनिवार को डीएसपी प्रवेंद्र भारती द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 पिकअप वैन लूट मामले के आरोपी के गिरफ्तारी संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होने बताया कि लूट कांड में संलिप्त गौतम कुमार ग्राम कमालपुर थाना बांके बाजार का लोकेशन शुक्रवार को बांके बाजार में मौजूद रहने की  मिली।  पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर छापामारी की जिसमें उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। शेरघाटी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं बांके बाजार थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर वैन लूट के आरोपी गौतम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गौतम ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। तत्पश्चात न्यायालय के आदेश पर उसे शेरघाटी उपकारा भेज दिया गया है। आपको बता दें कि 6 दिसंबर दिन रविवार को करीब 11:00 बजे रात्रि में दो पिकअप को शेरघाटी थाना क्षेत्र के पिपरघट्टी Nh2 पर अपराधी के द्वारा लूटपाट किया गया। जो दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी लूटपाट किए...

आमस मे रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर साढ़े 10 बजे तक गुल रहेगी बिजली |

चित्र
 आमस मे रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर साढ़े 10 बजे तक  गुल रहेगी बिजली  | आमस : आमस विद्धुत अभियंता नवलेश कुमार  ने बताया की कल आमस विधुत शक्ति उपकेंद्र से चलने वाली लाइन , शेरघाटी ग्रिड मे मेंटेनन्स के काम  होने के कारण कल सुबह 08:00 बजे से लेकर 10:30 तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी, पुनः 10:30 के बाद आपूर्ति चालू कर दी जायेगी। साथ- साथ गुरुआ फीडर से भी विधुत आपूर्ति होती है, वह भी बाधित रहेगी। इसीलिए सभी उपभोक्ताओं से अपील है की समय रहते पेय जल , तथा जो भी जरूरी काम है वो कर लेंगे।

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |

चित्र
बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आज आया 55 आवेदन जिसमें  15 का हुआ निपटारा |   आमस :  शनिवार को प्रखण्ड परिसर मे बिजली बिल मे सुधार हेतु शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें आज कुल 55 आवेसन आए जिसमे से आज 15 लोगों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया वहीं कनिए विद्धुत अभियंता नवलेश कुमार ने बताया कीओर कुल 55 शिकायत आया जिसमें  सबसे ज्यादा शिकायत ओवर बिलिंग का आया ओर कुछ डबल बिल व कुछ ज्यादा बिल का |

चंडिस्थान मे हुआ दो लोगों का दर्दनाक सड़क हादसा दोनों की हालत गंभीर |

चित्र
 चंडिस्थान मे हुआ दो लोगों का  दर्दनाक सड़क हादसा दोनों की हालत गंभीर | आमस : आमस थाना क्षेत्र के चंडिस्थान बाजार के समीप शनिवार दोपहर को टेंपू व बाइक के बीच टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवर दो लोग बुरी तरह घायल हो गए | जिसके बाद शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल ले जया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफार कर दिया गया वहाँ से भी डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया | रास्ते से जा रहे सोनू कुमार  ने बताया की दोनों बाइक सवर रोंग साइड से आमस की ओर जा रहे थे जोकि टेंपू के चकमे से दोनों बाइक सवार रोड किनारे गढहे मे गिर गए जिससे दोनों के पैर मे गंभीर चोट आई है  थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की दोनों करमडीह पंचायत के तूफानगंज के रहने वाले हैं दोनों की पहचान धनंजय चौधरी (शिवरतन चौधरी के नाती ) व धनंजय भुईया (करमु भुईया के भतीजे )के रूप मे हुई है |

आमस थाना ने साढ़े चार किलो अफीम के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार।

चित्र
 आमस थाना ने साढ़े चार किलो अफीम के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार। आमस:: गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर आमस थाना ने BDO रमेश कुमार सिंह के साथ मिलकर साँव टॉल पर नाकाबंदी कर शेरघाटी से दिल्ली जाने वाली सिंह लोक बस से दो लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। DSP प्रवेंद्र भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर साढ़े 3 से साढ़े चार तक चले इस ऑपरेशन  में अफीम के साथ (गोविंद यादव व देवलाल) दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है वे दोनों झारखंड के जोरि थाना अंतर्गत पुस्तिया गांव के बताए जा रहे हैं। दोनों ने कमर व पेट पर कपड़े के छोटा छोटा थैला बनाकर बांधे हुए थे । प्रविंद्र भर्ती ने बताया कि ये दोनों दिल्ली जाकर बेचने वाले थे जिसका  मार्केट  कीमत करीब 5 लाख से ऊपर बताई जा रही है।

मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दो व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल।दो की हालत गंभीर।

चित्र
 मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में दो व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल।दो की हालत गंभीर। शेरघाटी(आमस)थाना क्षेत्र के जीटी रोड करमाईन मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर साइकिल पर सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल एवं साइकिल पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के एवं पुलिस के सहयोग से आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल व्यक्ति की पहचान स्थानीय लोगों के सहयोग से अपाची मोटरसाइकिल पर सवार पीता औऱ पुत्र अपने निजी काम से जा रहे थे जिसकी पहचान इमामगंज प्रखंड के दुभल बंदोरी गांव निवासी मोहम्मद तबारक और पुत्र नसीम अंसारी के रूप में किया गया है और साइकिल पर सवार व्यक्ति आमस थाना क्षेत्र के आजाद दीघा गांव निवासी कपिल मंडल के रूप में किया गया उनके परिजनों ने बताया कि कपिल मंडल अपने किसी काम से शेरघाटी बाजार जा रहे थे उसी दौरान मोटरसाइकिल ने उनके साइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी जिसे वह घायल हो गया वही अनुमंडल अस्पताल में घायल व्यक्तियो को इलाज कर रहे डॉक्टर ने मोहम्मद तबारक और कपिल मं...

vally ball टूर्नामेंट में शोभ ने जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा :चंडिस्थान रही रनर

चित्र
 vally ball टूर्नामेंट में शोभ ने जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा    आमस : जीत के बाद पुरस्कृत होते खिलाड़ी  रविवार की रात आमस प्रखण्ड के हमजापुर में शेरघाटी vally ball प्रीमियर लीग मैच खेला गया जिसका उद्घाटन शेरघाटी उप कारा अधीक्षक अजित कुमार राय ने फीता काटकर किया | इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था जिसका पहला मैच हमजा स्पोर्ट्स क्लब बनाम चंडिस्थान के बीच खेला गया जिसमें चंडिस्थान ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का फैसला लिया तो वहीं हमजा स्पोर्ट्स को कोर्ट मिला | फ़ाइनल मैच चंडिस्थान बनाम शोभ के बीच खेला गया जिसमें शोभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो एक से मैच जीत गई तो वहीं चंडिस्थान की टिम रणर रही | md. जमशेद ने इस मैच को ओरगानाइज़ किया तो वहीं अजी अंजुम व दनिश अहमद ने ने शानदार कमेंटरी किया | इस मोके पर मुखिया कमरुद्दीन , सैयद फिरोज,वसीम अक्रम,लद्दन खान,md सद्दाम हुसैन सहित तमाम लोग मोजूद रहें |