शनिवार को डीएसपी प्रवेंद्र भारती द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 पिकअप वैन लूट मामले के आरोपी के गिरफ्तारी संबंध में विस्तृत जानकारी दिया
निवार को डीएसपी प्रवेंद्र भारती द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 पिकअप वैन लूट मामले के आरोपी के गिरफ्तारी संबंध में विस्तृत जानकारी दिया:
![]() |
अनुमंडल पुलिस कार्यालय शेरघाटी में शनिवार को डीएसपी प्रवेंद्र भारती द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2 पिकअप वैन लूट मामले के आरोपी के गिरफ्तारी संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होने बताया कि लूट कांड में संलिप्त गौतम कुमार ग्राम कमालपुर थाना बांके बाजार का लोकेशन शुक्रवार को बांके बाजार में मौजूद रहने की मिली। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर छापामारी की जिसमें उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। शेरघाटी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं बांके बाजार थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर वैन लूट के आरोपी गौतम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गौतम ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। तत्पश्चात न्यायालय के आदेश पर उसे शेरघाटी उपकारा भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि 6 दिसंबर दिन रविवार को करीब 11:00 बजे रात्रि में दो पिकअप को शेरघाटी थाना क्षेत्र के पिपरघट्टी Nh2 पर अपराधी के द्वारा लूटपाट किया गया। जो दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी लूटपाट किए थे। सूचना पाते ही शेरघाटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही थी। घटनास्थल पर से एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और एक पिस्टल बरामद की गई है। लूटपाट के क्रम के बाद पिछला पिकअप वन हिम्मत दिखाते हुए एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी को धक्का मार दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए। तीनों अपराधी इलाज के दौरान शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में आए जहां इलाज करवा कर वहां से भाग निकले। पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। कांड का अनुसंधान के दरमियान 6 व्यक्ति को केस में संलिप्त होने की बात आई है।संलिप्त के आधार पर एक अपराधी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है। इस केस का अनुसंधान बांके बाजार एसएचओ कुमार सौरभ और शेरघाटी एसएसओ अरविंद कुमार सिंह ने मिलकर पिकअप लूट कांड में कामयाबी पाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें