रविवार की अहले सुबह मिला 17 भैसों का शव गांव वाले हुए दंग।

 रविवार की अहले सुबह मिला 17 भैसों का शव गांव वाले हुए दंग।

गुरुआ :

खेत मे फेंका पड़ा जानवर का शव 


गुरुआ थाना क्षेत्र के पकरी पंचायत स्थित बधार में रविवार को अहले सुबह 17 भैसों का शव फेंका मिला जिससे ग्रामीण अचंभित रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सुबह टहलने के लिए निकले तो देखा कि खेत मे 17 भैंसों के शव बुरी अवस्था मे फेंका हुआ है वहीं खबर मिलते ही गुरुआ थाना व विकास प्रखंड पदाधिकारी आनन फानन में मोके पर पहुंचे ओर घटना स्थल का जायजा लिया। बीमारी फैलने से रोकने के लिए कुछ देर बाद जेसीबी मशीन बुलाकर वहीं पर गड्डा खोदकर सारे शव को दफना दिया गया हालांकि ये जानवर कहाँ से लाये गए थे और कब लाये गए थे इसका अभी तक कुछ अता पता नही चला है मौके पर बड़े गाड़ी के टायर के निशान जरूर मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि देर रात ट्रक में भरकर इन जानवरों को यहां लाकर फेंका गया है।

स्थानीय मुखिया , सरपंच व सोनू सिंह ने बताया कि अहले सुबह उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने प्रशाशन को खबर किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |