चंडिस्थान मे हुआ दो लोगों का दर्दनाक सड़क हादसा दोनों की हालत गंभीर |

 चंडिस्थान मे हुआ दो लोगों का  दर्दनाक सड़क हादसा दोनों की हालत गंभीर |

आमस :



आमस थाना क्षेत्र के चंडिस्थान बाजार के समीप शनिवार दोपहर को टेंपू व बाइक के बीच टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवर दो लोग बुरी तरह घायल हो गए | जिसके बाद शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल ले जया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफार कर दिया गया वहाँ से भी डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया |

रास्ते से जा रहे सोनू कुमार  ने बताया की दोनों बाइक सवर रोंग साइड से आमस की ओर जा रहे थे जोकि टेंपू के चकमे से दोनों बाइक सवार रोड किनारे गढहे मे गिर गए जिससे दोनों के पैर मे गंभीर चोट आई है 

थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की दोनों करमडीह पंचायत के तूफानगंज के रहने वाले हैं दोनों की पहचान धनंजय चौधरी (शिवरतन चौधरी के नाती ) व धनंजय भुईया (करमु भुईया के भतीजे )के रूप मे हुई है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम