vally ball टूर्नामेंट में शोभ ने जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा :चंडिस्थान रही रनर
vally ball टूर्नामेंट में शोभ ने जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा
आमस :
![]() |
| जीत के बाद पुरस्कृत होते खिलाड़ी |
रविवार की रात आमस प्रखण्ड के हमजापुर में शेरघाटी vally ball प्रीमियर लीग मैच खेला गया जिसका उद्घाटन शेरघाटी उप कारा अधीक्षक अजित कुमार राय ने फीता काटकर किया | इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था जिसका पहला मैच हमजा स्पोर्ट्स क्लब बनाम चंडिस्थान के बीच खेला गया जिसमें चंडिस्थान ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का फैसला लिया तो वहीं हमजा स्पोर्ट्स को कोर्ट मिला |
फ़ाइनल मैच चंडिस्थान बनाम शोभ के बीच खेला गया जिसमें शोभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो एक से मैच जीत गई तो वहीं चंडिस्थान की टिम रणर रही | md. जमशेद ने इस मैच को ओरगानाइज़ किया तो वहीं अजी अंजुम व दनिश अहमद ने ने शानदार कमेंटरी किया | इस मोके पर मुखिया कमरुद्दीन , सैयद फिरोज,वसीम अक्रम,लद्दन खान,md सद्दाम हुसैन सहित तमाम लोग मोजूद रहें |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें