करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत दिया गया मुआवजा

 करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत दिया गया मुआवजा 

आमस :

घटना के बाद पसरा मातम 


मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमारेहट मे टिकारी (पंचानपुर) स्थित सिंघापुर के निवासी सनोज कुमार (25वर्ष )की मृत्यु करंट लगने  से हो गई जिससे गाँव मे मातम फ़ेल गया जिसके  बाद गुस्साये ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया|परिजनों ने बताया की आमस के सीमारेहट गाँव  मे उसके भाई की ससुराल है वहीं वह आया हुआ था किसी काम  से पगडंडी पर जा रहा था जहां अचानक 11 हजार तार  लूज होकर उससे टकरा गई जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पताल ले जया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई |जिसके बाद प्रसाशन ने शव को पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सोंप दिया |तो वहीं बिजली विभाग ने मुआवजे के तोर पर 4 लाख का चेक दिया है कनिए विद्धुत अभियंता नवलेश कुमार ने बताया की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को विद्धुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के द्वारा तुरंत ही 4 लाख का चेक दे दिया गया है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |