चंडीस्थान में बोलेरो व ट्रक्टर के बीच हुआ जोरदार टक्कर गाड़ी के उड़े परखच्चे।

चंडीस्थान में बोलेरो व ट्रक्टर के बीच हुआ जोरदार टक्कर गाड़ी के उड़े परखच्चे।
आमस:
आमस के चंडीस्थान बाजार में बुधवार की शाम करीब साढ़े चार में ट्रक्टर व बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गया जिससे दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हालांकि गरिमत यह रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई । जानकारी के मुताबिक ट्रक्टर रॉन्ग साइड से जा रही थी और बोलेरो आमस से शेरघाटी जा रही थी बैलेंस बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ।
बिलेरो के ड्राइवर सागर कुमार ने बताया कि पूरे परिवार के साथ आमस में आयोजित रविदास जयंती से अपने घर शेरघाटी जा रहे थे इसी क्रम में चंडीस्थान में यह हादसा हो गए गाड़ी पर कुल 4 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है जिसे नजदीकी स्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया है। मोके पर सोनू सिन्हा, बाबू भाई, राकेश चौरसिया, शेखर चौरसिया, मनोज वर्णवाल आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |