आमस के विभिन्न शिवालयों मे धूम धाम से मनाई गई महा शिवरात्रि का त्योहार |
आमस के विभिन्न शिवालयों मे धूम धाम से मनाई गई महा शिवरात्रि का त्योहार |
आमस :
आमस थाना क्षेत्र चंडीस्थान पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में शिवरात्री के पावन अवसर पर दिनभर लगा भक्तों का तांता।आचार्य दीपक मिश्रा ने कहा कि इस पूजा को करने से सारा कष्ठ व दुविधा दूर होती है साथ ही उन्होंने बताया कि आज 24 घण्टा के अखंड कृतन का आयोजन किया गया है।आज रात भगवान शिव और पार्वती की पूजा होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें