डॉक्टर की लापरवाही ने ली एक महिला व बच्चे की जान |
![]() |
हँगामा करते लोग |
शेरघाटी(गया) शहर के गोला बाजार स्थित निजिकिलनिक में शुक्रवार इजेक्शन लगते ही प्रसूति महिला की मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने किलनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया।मृतक के परिजन शिवकुमार यादव ने बताया कि गोलाबाजर स्थित डॉ एस पी जहाँ के पास ईलाज के लिए गया हुआ था।मेरा मरीज बिल्कुल ठीक ठाक था।डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सुझाव दी
हम लोग ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए थे क्लीनिक के कंपाउंडर के द्वारा ऑपरेशन की तैयारी हो चुकी थी प्रसूती महिला को कंपाउंडर के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान रोशन गंज थाना क्षेत्र के ढ़ेउरी गांव निवासी सुरंजन कुमार यादव की पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई।मौत के बाद सारा स्टाफ फरार हो गए जब हमने ऑपरेशन रूम में देखा तो वहां कोई स्टॉप नही था। इंजेक्शन को देखा तो स्पायरी डेट दवा हमारे मरीज को दिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही आसपास के लोग काफी संख्या में जुट गए घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ किलनिक पहुच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें