आमस के चण्डीस्थान पहाड़ पर स्थित भगवान शिव सबकी मनोकामना करते हैं पूर्ण |

आमस के चण्डीस्थान पहाड़ पर स्थित शिवमंदिर की महिमा अपरंपार है।:

चंडिस्थान पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर 





 आमस के चण्डीस्थान पहाड़ पर स्थित शिवमंदिर की महिमा अपरंपार है। आचार्य दीपक मिश्रा कहते हैं कि यहां सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वाले हर किसी की मनोकामनाएं पूरी होती है। सुरेन्द्र यादव, मिथलेश सिंह, सुनील वर्णवाल, रामाशीष मिश्रा, किरण मिश्रा, मधुसूदन वर्णवल, पार्वती देवी, सेवक प्रजापति आदि सैंकड़ों लोगों की मन्नते पूरी हो चुकी है। हालांकि इस ऐतिहासिक मंदिर की ओर सरकार की नजर नहीं होने से उपेक्षित है। रवि, आयुष मिश्रा, गोलू सिंह, मोनू वर्णवाल, शेखर, नीरज चौरसिया, जीतू वर्णवाल आदि स्थानीय लोगों ने मंदिर का सौंदर्यीकरण व पर्यटन स्थल का दर्जा दिये जाने की मांग विभागीय मंत्री से की है। मंगलवार को शिव जी का कल्याणी मंडप की धूमधाम से पूजा की गई। वहीं बुधवार को हल्दी घिवधारी व गुरुवार को रात्रि में शिव की महा विवाह का आयोजन रखा गया है। इधर महाशिवरात्रि को ले पूरे प्रखंड में चहल-पहल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |