सरस्वती शिशु मंदिर मे चल रहे तीन दिवासिए वार्षिक आचार्य कार्यशाला का आज किया गया समापन |

 आमस : 





आमस प्रखण्ड के कारमडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मे चल रहे 3 दिवासिए वार्षिक आचार्य कार्यशाला के आयोजन का आज समापन समारोह किया गया जिसमें प्रधानाचार्य सुबोध कुमार सिन्हा के द्वारा कार्यशाला का वृत प्रस्तुत किया गया साथ ही उनहोंने बताया की इस कार्यशाला मे विद्यालय के विकाश सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई बता दें की इसका उद्घाटन विधालय सचिव डॉ सतीश कुमार सिंह,अध्यक्ष धनंजय सिंह,आजीवन संरक्षक सतीश वर्णवाल,सह सचिव उमेश प्रशाद ने किया था| इस मोके पर प्रधानाचार्य सुबोध कुमार सिंह,आचार्य इन्दु भूषण कुमार,स्वेता कुमारी,दुलारचन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |