Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न
Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न नए साल (New Year) का आगाज होने वाला है. लोग 2021 का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत में लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई (Happy New Year 2021) देने के लिए रात के 12 बजे का इंतजार करते हैं लेकिन कई देश ऐसे भी हैं, जो भारत में 12 बजे से पहले ही नए साल का जश्न (New Year Celebration) मना लेते हैं. नई दिल्ली: नए साल (New Year) के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 31 दिसंबर 2020 यानी कल रात के 12 बजते ही भारत के लोग नए साल के स्वागत में लग जाएंगे. हर तरफ लोग खुशियां मनाते और एक-दूसरे को नए साल की बधाई (Happy New Year 2021) देते हुए नजर आएंगे. साल 2021 के स्वागत के लिए आपको बेशक रात में 12 बजने का इंतजार करना होगा, लेकिन कई देशों में आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम भारत (New Year Celebration In India) से काफी समय पहले ही शुरू हो जाते हैं. जानिए उन देशों के बारे में, जहां भारत से पहले ही नए साल का जश्न (New Year Celebration) शुरू हो जाएगा. इन देशों में पहले मनाया जाएगा नए ...