संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

चित्र
  Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न नए साल (New Year) का आगाज होने वाला है. लोग 2021 का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत में लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई (Happy New Year 2021) देने के लिए रात के 12 बजे का इंतजार करते हैं लेकिन कई देश ऐसे भी हैं, जो भारत में 12 बजे से पहले ही नए साल का जश्न (New Year Celebration) मना लेते हैं. नई दिल्ली:  नए साल (New Year) के आगाज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 31 दिसंबर 2020 यानी कल रात के 12 बजते ही भारत के लोग नए साल के स्वागत में लग जाएंगे. हर तरफ लोग खुशियां मनाते और एक-दूसरे को  नए साल की बधाई  (Happy New Year 2021) देते हुए नजर आएंगे. साल 2021 के स्वागत के लिए आपको बेशक रात में 12 बजने का इंतजार करना होगा, लेकिन कई देशों में आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम भारत (New Year Celebration In India) से काफी समय पहले ही शुरू हो जाते हैं. जानिए उन देशों के बारे में, जहां भारत से पहले ही नए साल का जश्न (New Year Celebration) शुरू हो जाएगा. इन देशों में पहले मनाया जाएगा नए ...

तबाही टीम ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा

चित्र
तबाही टीम ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा। आमस :- 25  दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चंडीस्थान के चण्डी बालिका उच्च विद्यालय में अनुमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , जिसे शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने फीता काटकर व बैडमिंटन खेलकर इस टूर्नामेंट का आगाज किया , तो वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मैच बंटी व राहुल वर्सेज सुमित व अरुण के साथ खेल गया जिसमें बंटी व राहुल ने टॉस जीतकर कोर्ट लेने का फैसला लिया तो वहीं सुमित के टीम को पहले सर्विस करने का मौका मिला। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिए थे जिसमें 5 घरेलू व 11 बाहरी टीम शामिल थी।  तो वहीं फाइनल मैच तबाही की टीम व उज्वल के टीम के साथ खेला गया जिसमें तबाही की टीम ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का फैसला लिया तो वहीं उज्वल को कोर्ट मिला तबाही टीम कड़े मेहनत के साथ जीत की ट्रॉफी पर कब्जा किया तो वहीं उज्वल की टीम रनर रही, मैन ऑफ द सीरीज फैजल ओर अरबाज के हत्थे चढ़ा तो वहीं मैन ऑफ मैच टिंकू बने। मौके पर खेल के आयोजक राहुल कुमार, अतिथि डॉ राजेन्द्र प्...

महाबोधि मंदिर में अब श्रद्धालु दिनभर कर सकेंगे दर्शन, जानें लॉकडाउन के बाद के नए नियम

चित्र
  महाबोधि मंदिर में अब श्रद्धालु दिनभर कर सकेंगे दर्शन, जानें लॉकडाउन के बाद के नए नियम Mahabodhi Temple Gaya: बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को टूरिस्ट स्पॉट भी कहा जाता है. कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के बाद इस मंदिर में दर्शन के नियमों को भी बदला गया है. गया.  बिहार का गया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) अब आम लोगों के लिए पहले की तरह निर्धारित समय तक खुला रहेगा, यानी श्रद्धालु अब पहले की तरह ही रोजाना सुबह के 5 बजे से लेकर 9 बजे रात्रि तक मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना कर सकेंगे. हालांकि मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को रोकने की इजाजत नहीं दी गई है. मंदिर परिक्रमा के बाद उन्हें तुरंत मंदिर परिसर के खुले मैदान में भेज दिया जाएगा. इस दौरान बोधिवृक्ष का दर्शन व परिक्रमा कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही करवाया जाएगा. बोधगया मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य औऱ सचिव एन दोरजे ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने के लिए सुबह और शाम में जाने की अनुमति दी गई थी लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद एक बार फिर पहले ...

Weather Updates: बिहार में कड़ाके की ठंड से निजात नहीं, 4.3 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे ठंडा शहर

चित्र
  Weather Updates: बिहार में कड़ाके की ठंड से निजात नहीं, 4.3 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे ठंडा शहर बिहार में दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे जनजीवन प्रभावित है। रविवार को भी दिनभर ठंडी हवा चली। हालांकि अगले 24 घंटे में शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है पर कड़ाके की ठंड से अभी निजात नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार-एक-दो दिनों तक ऐसी स्थिति रहने के बाद फिर से उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवा का सूबे में प्रवेश होगा।  अधिकतर शहरों में रविवार को धूप निकली लेकिन बर्फीली हवा से गलन महसूस हुई। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। गया का तापमान एक डिग्री बढ़ा और 4.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सूबे में सबसे ठंडा रहा। पटना का पारा भी करीब दो डिग्री चढ़ा। यहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। भागलपुर व पूर्णिया का न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर क्रमश: 8.3 और 8.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

आमस के मोरैनियाँ गांव में विधायिका मंजू अग्रवाल ने मृतक परिजनों से मुलाकात कर दिए 20-20 हजार का चेक।

चित्र
5 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में करमडीह पंचायत के मोरैनियाँ गांव के दो लोगों की मौत हो गई थी बात दें कि आज शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने मोरैनियाँ गांव पहुंचकर मृतक के परिजन डोमन यादव व घूरन चौधरी से की मुलाकात साथ ही दोनों परिजनों की मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20- 20 हजार रुपये का चेक भी दिया। मृतक जितेंद्र चौधरी के पिता घूरन चौधरी बताते हैं कि जितेंद्र उनके एकलौते पुत्र थे। अब घर मे भी कमाने वाला कोई नही है, मृतक के दो मासूम बेटी भी है और उसकी एक जवान बहन का ब्याह भी करना है। तो वहीं माँ उषा देवी पत्नी ममता देवी सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। तो वहीं मृतक देवराज यादव के पिता डोमेन यादव बताते हैं कि देवराज एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था जिसकी एक छोटी बेटी व 5 साल का बेटा है और उसकी पत्नी जिसका नाम सविता है वह विकलांग है देवराज के जाने से घर को बड़ा आर्थिक चोट आया है तो वहीं माँ सहित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। हिन्द न्यूज़ को मंजू अग्रवाल ने बताया कि जितेंद्र चौधरी की बेटी का विवाह वह खुद लग भीड़ कर करेंगी।

शेरघाटी में डकैतों की बाइक को पिक-अप ने मारी टक्कर

चित्र
  शेरघाटी में डकैतों की बाइक को पिक-अप ने मारी टक्कर शेरघाटी में जीटी रोड पर डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे डकैतों की बाइक में लूट के शिकार बने पिक-अप वैन के चालक ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में घायल हुए तीन डकैत मौके पर क्षतिग्रस्त पल्सर बाइक को छोड़कर भाग गए। भागते डकैतों की लोडेड पिस्तौल भी घटनास्थल पर मिली है। डाकेजनी की यह घटना शनिवार की आधी रात की है। इससे पूर्व दो बाइक पर सवार छह डकैतों ने शेरघाटी थानाक्षेत्र के पथलकट्टी गांव के पास जीटी रोड पर दो पिक-अप वाहनों को अपना निशाना बनाया। हथियार के बल पर दोनों वाहनों के चालकों से नब्बे हजार रुपये नकद लूट लिया। डकैतों का निशाना बनी दोनों खाली गाड़ियां औरंगाबाद से डोभी की ओर जा रही थीं। सड़क डकैती की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से डकैतों के द्वारा उपयोग की गई एक पल्सर बाइक और एक पिस्तौल तथा चार गोलियां बरामद की हैं। शेरघाटी के थानेदार अरविंद कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन डकैतों के गैंग का पुलिस को पक्का सुराग मिल गया है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं , जिनसे महत्वपूर्ण इनपुट ...

शेरघाटी में पकड़ा गया नकली दवाओं का कारखाना

चित्र
शेरघाटी में पकड़ा गया नकली दवाओं का कारखाना शेरघाटी के एक दूर दराज के गांव बंदोहरी में नकली दवाएं और मेडिकल उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। गांव के एक घर को ही कारखाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। शनिवार को इस गोरखधंधे का पता तब चला जब दिल्ली स्थित ब्रांड इनफोर्समेंट एजेंसी के एक कर्मी के साथ शेरघाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चिंहित घर में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में दवाएं और शीशी तथा रैपर के साथ दवा बनाने के काम आने वाला कच्चा सामान आदि बरामद किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मौके से हिमाालयन ड्रग्स कम्पनी द्वारा तैयार लिव-52 सिरप का नकली उत्पाद और अलग-अलग कम्पनियों की नकल कर बनाए गए सैनिटाइजर और सैवलन एंटीसेप्टिक आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में ब्रांड इनफोर्समेंट एजेंसी के दिल्ली स्थित कर्मी अंजनी कुमार की तहरीर पर दीपक कुमार, पिता-रामजीवन मेहता नामक ग्रामीण के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपीराइट और ट्रेड मार्क कानून के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर अयोध्या प्रसाद सिंह को इस मामले का अनुसंधान अधिकारी बनाया गया है। शेरघाटी के थानेदार अरविंद ...

पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर गया पहुंचा

चित्र
  पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर गया पहुंचा file photo dineshwar sharma लक्षद्वीप के प्रशासक और भारतीय खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख रहे दिनेश्वर शर्मा उर्फ दीना बाबू का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर 12 बजे गया हवाई अड्डा पहुंचा। एयरफोर्स की विशेष विमान चेन्नई से पूर्व आईबी चीफ का शव लेकर गया पहुंचा। जहां एयरपोर्ट जिला प्रशासन की ओर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं सीआरपी के जवानों ने सलामी दी। एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सीबीआई चीफ, आईपीएस एसोसिएशन केरला, डीजीपी बिहार व केरला, डीजी सीआरपी सहित देश के तमाम सुरक्षा एजेंसियों के चीफ की ओर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। वहीं दिवंगत पूर्व आईबी चीफ के परिवार व रिशेदारों में पत्नी मंजू शर्मा, पुत्र, पुत्री, भतीजा संतोष कुमार, पूर्व डीजीपी अभयानंद, ज्ञान भारती ग्रुप के अरविंद कुमार, रोमित कुमार सहित अन्य लोगों ने पार्थिव शव को नमन किया। इसके बाद एयरपोर्ट से शव को पूर्व चीफ के पैतृक गांव बेलागंज के पाली भेजा गया। विष्णुपद श्मशान घाट पर पार्थिव शव का अंतिम ...

बिजली चोरी को लेकर होटल मालिक के खिलाफ शेरघाटी में एफआइआर

चित्र
  बिजली चोरी को लेकर होटल मालिक के खिलाफ शेरघाटी में एफआइआर शेरघाटी के खंडैल कस्बे में स्थित एक होटल में छापेमारी कर शनिवार को विद्युत अधिकारियों ने चोरी से बिजली का उपयोग किए जाने के एक मामले का पता लगाया है। शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता अश्विनी कुमार के नेतृत्व में छापेमार दल ने स्वीट्स होटल एंड रेस्टोरेंट नामक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी की थी। सहायक अभियंता ने बताया कि छापेमार दल में शामिल जुनियर इंजीनियर सोनू कुमार ने इस मामले में होटल मालिक सोनू खान के खिलाफ 60 हजार 501 रुपये का जुर्माना लगाते हुए इसकी वसूली के लिए शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सड़क हादसे में आमस के दो बाइक सवार युवकों की मौत, पसरा मातम

  सड़क हादसे में आमस के दो बाइक सवार युवकों की मौत, पसरा मातम आमस के करमडीह गांव के पास जीटी रोड उतरी लेन पर शनिवार को सड़क हादसे में मोरैनियां (आमस) गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में घूरन चौधरी के इकलौते पुत्र 30 वर्षीय जितेन्द्र चौधरी व डोमन यादव के 28 वर्षीय पुत्र देवराज यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि सांव बाजार से घर लौटने के क्रम में पूर्व से जीटी रोड पर खड़े हार्वेस्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक चला रहे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आमस पीएचसी ले जाने के क्रम में देवराज ने भी दम तोड़ दिया। पीएचसी जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जोरदार टक्कर से दोनों का सिर बुरी तरह कुचला गया था। हालांकि बाइक चला रहे जितेन्द्र हेलमेट पहने हुये थे। किंतु हादसे के बाद हेलमेट दूर पड़ा मिला। हादसे के बाद चालक हार्वेस्टर लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया है। पत्नी को मायके पहुंचाकर लौट रहा था जितेन्द्रहादसे में मरे जितेन्द्र के वृद्ध पिता घूरन चौधरी ने बताया कि उनका बेटा आ...

सड़क हादसे में आमस के दो बाइक सवार युवकों की मौत, पसरा मातम

चित्र
  सड़क हादसे में आमस के दो बाइक सवार युवकों की मौत, पसरा मातम घटनास्थल पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बाइक  आमस के करमडीह गांव के पास जीटी रोड उतरी लेन पर शनिवार को सड़क हादसे में मोरैनियां (आमस) गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में घूरन चौधरी के इकलौते पुत्र 30 वर्षीय जितेन्द्र चौधरी व डोमन यादव के 28 वर्षीय पुत्र देवराज यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि सांव बाजार से घर लौटने के क्रम में पूर्व से जीटी रोड पर खड़े हार्वेस्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक चला रहे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आमस पीएचसी ले जाने के क्रम में देवराज ने भी दम तोड़ दिया। पीएचसी जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जोरदार टक्कर से दोनों का सिर बुरी तरह कुचला गया था। हालांकि बाइक चला रहे जितेन्द्र हेलमेट पहने हुये थे। किंतु हादसे के बाद हेलमेट दूर पड़ा मिला। हादसे के बाद चालक हार्वेस्टर लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया है। पत्नी को मायके पहुंचाकर लौट रहा था जितेन्द्रहादसे में मरे जितेन्द्र के वृद...

IND vs AUS: रविंद्र जडेजा को युजवेंद्र चहल ने मैच में किया रिप्लेस, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कह दी यह बड़ी बात

चित्र
IND vs AUS: रविंद्र जडेजा को युजवेंद्र चहल ने मैच में किया रिप्लेस, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कह दी यह बड़ी बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रविंद्र जडेजा की जगह बतौर कंकशन सब्स्टिट्यूट पर आए युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। हार के बाद कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि वह एक मेडिकल विशेषज्ञ के फैसले को चुनौती नहीं दे सकते थे।  IND vs AUS: जीत से खुश नजर आए कप्तान विराट कोहली, जडेजा नहीं इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को बताया खास आरोन फिंच ने मैच के बाद कहा, 'उनके डॉक्टर ने जडेजा को कंकशन के कारण बाहर किया। आप एक मेडिकल विशेषज्ञ की राय कौ चुनौती नहीं दे सकते।' उन्होंने हार का कारण बताते हुए कहा, 'हमने अंत में शायद कुछ ज्यादा रन लुटा दिए और फिर बीच के ओवरों में बाउंड्री लगाने में जूझते रहे।' फिंच ने बताया कि उन्हें मैच के दौरान चोट लगी थी और इसकी गंभीरता का पता स्...

Kisan Andolan- तो क्या किसान आंदोलन को मिल रहा है विदेशी फंड? सुशील मोदी ने उठाये सवाल

चित्र
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ट्वीट के जरिए दिल्ली से बिहार तक चल रहे आंदोलन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को भारत-विरोध की गलत दिशा में ले जाने के लिए विदेशी फंडिंग से चलने वाले लगभग 100 छोटे-बड़े संगठनों की संलिप्तता पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। कहा कि जेएनयू के वामपंथी छात्र, महाराष्ट्र का मछुआरा संघ, सीटू और एआईकेएस जैसे गैर किसान संगठनों की भागीदारी के बाद किसानों के मुद्दे पर बिहार को जाम करने की माकपा की धमकी का एनडीए कड़ा राजनीतिक प्रतिरोध करेगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसानों को स्थानीय मंडी और देश के खुले बाजार में कहीं भी सबसे अच्छे दाम पर फसल बेचने की आजादी देने वाले कृषि कानून को लेकर ज्यादातर चिंताएं निराधार या राजनीति प्रेरित हैं। केंद्र सरकार पंजाब-हरियाणा के किसानों की आशंका दूर करने में लगी है। उनके प्रतिनिधियों से सरकार का शीर्ष नेतृत्व जब पूरी गंभीरता और सहानुभूति से लगातार बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है, तब पुरस्कार वापसी से दबाव बनाने की कोशिश माहौल बिगाड़ कर टकराव बढाने की नीयत जाहिर करती है।   किसानों की मा...

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम

चित्र
  Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। गुरुवार को 25 स्वयंसेवकों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। टीका लगाने के पहले इन सभी के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। टीका लगने के बाद इनके शरीर पर वैक्सीन का क्या असर होगा, इसका अध्ययन एम्स के चिकित्सक करेंगे। लगभग 28 दिनों तक एम्स के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे।  वैक्सीन कार्यक्रम से जुड़े एम्स के एक वरीय चिकित्सक ने बताया कि अब तक 2 चरणों में कुल 90 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जा चुका है। पहले चरण में 44 और दूसरे चरण में 46 लोग शामिल हुए थे। सभी लोगों में टीका का सकारात्मक असर पड़ने के बाद तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया है। बिहार में 571 नये संक्रमित मिले, 7 की हुई मौत बिहार में 571 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई और पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह की 91 वर्षीय माता योगेश कुमारी सहित सात कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना सं...

तेजस्‍वी ने कृषि कानूनों पर केंद्र को घेरा-किसानों के समर्थन में कल गांधी मैदान में धरना देंगे महागठबंधन के नेता

चित्र
 तेजस्‍वी ने कृषि कानूनों पर केंद्र को घेरा-किसानों के समर्थन में कल गांधी मैदान में धरना देंगे महागठबंधन के नेता  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार को उन्‍होंने ऐलान किया कि पांच दिसम्‍बर को महागठबंधन के नेता इन कानूनों के विरोध में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे धरने पर बैठेंगे।  पटना स्थित राष्‍ट्रीय जनता दल के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्‍वी ने ये ऐलान किया। तेजस्‍वी ने कहा कि सरकार अब किसानों से बातचीत कर रही है। जबकि यह बातचीत कृषि कानून लाने से पहले की जानी चाहिए थी। उन्‍होंने कहा कि इतनी बड़ी समस्या आई हुई है लेकिन प्रधानमंत्री गायब हैं। क्‍या प्रधानमंत्री को किसानों से बात नहीं करनी चाहिए?  उन्‍होंने लगाया कि एनडीए सरकार बनने के बाद से देश के सभी क्षेत्रों निजीकरण की बयार बह रही है। उन्‍होंने लोगों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ सड़क पर उतरने का आह्वान किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक के किसानों का आय दोगुना हो जाएगी। न्यूनतम समर्...

आमस में चार ओवरलोड ट्रकों पर छह लाख रुपये जुर्माना

चित्र
  खनन विभाग, डीटीओ व आमस थाने के अधिकारियों ने बुधवार की रात सांव टोल के पास जीटी रोड से 4 ओवरलोड ट्रक जब्त किया है। जिन पर 6 लाख रुपये फ़ाईन किया गया है। साथ ही खनन विभाग व जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से विभागीय करवाई भी शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ट्रकों पर बिना कोई चलान के क्षमता से काफी अधिक गिट्टी व बालू लोड है। खान व डीटीओ के जीटी रोड पर ओवरलोड के विरुद्ध हुई इस बड़ी करवाई से ओवरलोड ढोनेवाले वाहन चालकों में हड़कंप है। बता दें कि लगातार ओवरलोड ढुलाई से जीटी रोड में दरारें खुलने लगी है।

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

चित्र
  शेरघाटी में जल्द ही वैक्सिन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन हाउस बनेगा। विभिन्न रोगों से बचाव के लिए बच्चों, महिलाओं और जरूरतमंदों को दी जाने वाली वैक्सिन की सप्लाई अब शेरघाटी से ही अनुमंडल के सभी नौ प्रखंडों के अस्पतालों में की जाएगी। इससे पूर्व अस्पतालकर्मियों को गया से वैक्सिन लानी पड़ रही थी। गुरुवार को शेरघाटी पहुंचे गया के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.सुरेंद्र चौधरी ने अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्साकर्मियों के साथ बैठक में यह संकेत दिया है। उन्होंने बताया कि शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में अनुमंडल स्तरीय कोल्ड चेन हाउस बनाए जाने की योजना है। इसके लिए राज्य मुख्यालय से डीप फ्रीजर और आइएलआर मशीन की शेरघाटी में शीघ्र आपूर्ति की जानी है। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच और पल्स पोलियो अभियान का भी जायजा लिया। मौके पर वरीय चिकित्सक डा.टी.एन.सिंह और हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार दत्ता भी मौजूद थे।

मुंबई से दरभंगा जा रहे विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, बस से भेजे गए यात्री

चित्र
  मुंबई से दरभंगा जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 944 गुरुवार को दरभंगा में खराब मौसम की वजह से पटना एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। विमान में चालक दल के अलावा कुल 178 यात्री सवार थे। विमान को लगभग 11 बजे दिन में दरभंगा पहुंचना था, लेकिन कमजोर दृश्यता की वजह से विमान को दरभंगा में उतारा नहीं जा सका। इसके बाद पायलट ने पटना एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर विमान को पटना की ओर मोड़ दिया। इसके बाद पटना में विमान की लैंडिंग कराई गई। दरभंगा से लौटने के बाद दिन में 12.54 बजे विमान को पहली बार पटना में लैंड कराया गया। उसके बाद दो बजे यात्रियों को लेकर यह विमान फिर से पटना से दरभंगा के लिए रवाना हुआ। विमान के दोबारा भी दरभंगा में लैंडिंग न कर पाने के कारण उसे पटना की ओर लाना पड़ा। दोबारा यह विमान पटना एयरपोर्ट पर शाम 4.35 बजे उतरा। दो-दो बार  फ्लाइट के दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाने से यात्री परेशान हो गए। इधर पटना एयरपोर्ट पर सही सूचना नहीं मिलने से नाराज  यात्रियों ने  एयरपोर्ट परिसर में हंगामा भी किया। हंगामा बढ़ता देख स्पाइसजेट ने शाम सात बजे चार एसी बसों से 160 यात्रियों...

मोक्षधाम में चोरी हुई तो गांववालों ने पोस्टर चिपका लिखा- प्रिय चोर यहीं आना है, समान लौटा दो

चित्र
  मोक्षधाम में चोरी हुई तो गांववालों ने पोस्टर चिपका लिखा- प्रिय चोर यहीं आना है , समान लौटा दो मध्य प्रदेश के बैतूल के मलकापुर गांव में मोक्षधाम में ही चोरी हो गई. इसके बाद वहां लगाई गई एक   चिट्ठी लोगों के बीच चर्चा का विषय   है. ' एक पाती चोरों के नाम ' शीर्षक से लिखी गई इस चिट्ठी में लिखा है , ' प्रिय चोर , एक दिन इसी मोक्षधाम में आना है. इसलिए यहां से चोरी किया गया सामान चुपचाप यहां रख जाएं. ' बता दें कि मोक्षधाम में लोग जन्मदिन पर या परिजनों की याद में पौधे लगाते हैं. वहां अभी 70 पौधे लगे हुए हैं.   इसी सिंचाई के लिए हाल ही में चंदा लेकर   लोगों ने पाइप और वाल खरीदा था. ये सब मोक्षधाम में ही रखा गया था. तीन दिन पहले चोर ने पाइप और वाल चोरी कर दी. इससे ग्रामीण परेशान हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिलने पर लोगों ने ' चोरों के नाम पाती ' ही लिख दी. इस चिट्ठी को मकानों की दीवारों पर लगाया गया है . इसमें लिखा है कि एक दिन आपको भी यहीं आना है . ऐसे में यहां चोरी...