पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर गया पहुंचा

 

पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर गया पहुंचा

file photo dineshwar sharma


लक्षद्वीप के प्रशासक और भारतीय खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख रहे दिनेश्वर शर्मा उर्फ दीना बाबू का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर 12 बजे गया हवाई अड्डा पहुंचा। एयरफोर्स की विशेष विमान चेन्नई से पूर्व आईबी चीफ का शव लेकर गया पहुंचा। जहां एयरपोर्ट जिला प्रशासन की ओर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं सीआरपी के जवानों ने सलामी दी। एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सीबीआई चीफ, आईपीएस एसोसिएशन केरला, डीजीपी बिहार व केरला, डीजी सीआरपी सहित देश के तमाम सुरक्षा एजेंसियों के चीफ की ओर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। वहीं दिवंगत पूर्व आईबी चीफ के परिवार व रिशेदारों में पत्नी मंजू शर्मा, पुत्र, पुत्री, भतीजा संतोष कुमार, पूर्व डीजीपी अभयानंद, ज्ञान भारती ग्रुप के अरविंद कुमार, रोमित कुमार सहित अन्य लोगों ने पार्थिव शव को नमन किया। इसके बाद एयरपोर्ट से शव को पूर्व चीफ के पैतृक गांव बेलागंज के पाली भेजा गया। विष्णुपद श्मशान घाट पर पार्थिव शव का अंतिम संस्कार होगा। एयरपोर्ट पर मगध प्रक्षेत्र के आईजी विनोद राठी, एसएसपी राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार, सीआरपीएफ व आईबी के अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम