महाबोधि मंदिर में अब श्रद्धालु दिनभर कर सकेंगे दर्शन, जानें लॉकडाउन के बाद के नए नियम

 

महाबोधि मंदिर में अब श्रद्धालु दिनभर कर सकेंगे दर्शन, जानें लॉकडाउन के बाद के नए नियम

Mahabodhi Temple Gaya: बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को टूरिस्ट स्पॉट भी कहा जाता है. कोरोना के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के बाद इस मंदिर में दर्शन के नियमों को भी बदला गया है.

गया. बिहार का गया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) अब आम लोगों के लिए पहले की तरह निर्धारित समय तक खुला रहेगा, यानी श्रद्धालु अब पहले की तरह ही रोजाना सुबह के 5 बजे से लेकर 9 बजे रात्रि तक मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना कर सकेंगे. हालांकि मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को रोकने की इजाजत नहीं दी गई है. मंदिर परिक्रमा के बाद उन्हें तुरंत मंदिर परिसर के खुले मैदान में भेज दिया जाएगा.

इस दौरान बोधिवृक्ष का दर्शन व परिक्रमा कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही करवाया जाएगा. बोधगया मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य औऱ सचिव एन दोरजे ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने के लिए सुबह और शाम में जाने की अनुमति दी गई थी लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद एक बार फिर पहले की तरह ही महाबोधि मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए दिन भर के लिए खोल दिया गया है. सुबह 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आम श्रद्धालु भगवान बुद्ध के दर्शन व परिक्रमा कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा. महाबोधि मंदिर के खुलने से एक बार फिर चहल पहल होने लगीं है, श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया. मालूम हो कि गया का महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्मावलंबियों का बड़ा स्पॉट है और यहां विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम