शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई
शेरघाटी में जल्द ही वैक्सिन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन हाउस बनेगा। विभिन्न रोगों से बचाव के लिए बच्चों, महिलाओं और जरूरतमंदों को दी जाने वाली वैक्सिन की सप्लाई अब शेरघाटी से ही अनुमंडल के सभी नौ प्रखंडों के अस्पतालों में की जाएगी। इससे पूर्व अस्पतालकर्मियों को गया से वैक्सिन लानी पड़ रही थी।
गुरुवार को शेरघाटी पहुंचे गया के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.सुरेंद्र चौधरी ने अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्साकर्मियों के साथ बैठक में यह संकेत दिया है।
उन्होंने बताया कि शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में अनुमंडल स्तरीय कोल्ड चेन हाउस बनाए जाने की योजना है। इसके लिए राज्य मुख्यालय से डीप फ्रीजर और आइएलआर मशीन की शेरघाटी में शीघ्र आपूर्ति की जानी है। इस दौरान उन्होंने कोरोना जांच और पल्स पोलियो अभियान का भी जायजा लिया। मौके पर वरीय चिकित्सक डा.टी.एन.सिंह और हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार दत्ता भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें