तबाही टीम ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा

तबाही टीम ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत की ट्रॉफी पर किया कब्जा।
आमस :-
25  दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चंडीस्थान के चण्डी बालिका उच्च विद्यालय में अनुमंडल स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , जिसे शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने फीता काटकर व बैडमिंटन खेलकर इस टूर्नामेंट का आगाज किया , तो वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मैच बंटी व राहुल वर्सेज सुमित व अरुण के साथ खेल गया जिसमें बंटी व राहुल ने टॉस जीतकर कोर्ट लेने का फैसला लिया तो वहीं सुमित के टीम को पहले सर्विस करने का मौका मिला। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिए थे जिसमें 5 घरेलू व 11 बाहरी टीम शामिल थी। 
तो वहीं फाइनल मैच तबाही की टीम व उज्वल के टीम के साथ खेला गया जिसमें तबाही की टीम ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का फैसला लिया तो वहीं उज्वल को कोर्ट मिला तबाही टीम कड़े मेहनत के साथ जीत की ट्रॉफी पर कब्जा किया तो वहीं उज्वल की टीम रनर रही, मैन ऑफ द सीरीज फैजल ओर अरबाज के हत्थे चढ़ा तो वहीं मैन ऑफ मैच टिंकू बने।
मौके पर खेल के आयोजक राहुल कुमार, अतिथि डॉ राजेन्द्र प्रसाद , अम्पायर सम्पी(रोहित)कुमार, उजाला कुमार, रवि सिंह, ऋषि सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

बिजली बिल सुधार हेतु लगाए गए शिविर मे आया 55 आवेदन जिसमें 15 का हुआ ऑन द स्पॉट निपटारा |