आमस के मोरैनियाँ गांव में विधायिका मंजू अग्रवाल ने मृतक परिजनों से मुलाकात कर दिए 20-20 हजार का चेक।

5 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में करमडीह पंचायत के मोरैनियाँ गांव के दो लोगों की मौत हो गई थी बात दें कि आज शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने मोरैनियाँ गांव पहुंचकर मृतक के परिजन डोमन यादव व घूरन चौधरी से की मुलाकात साथ ही दोनों परिजनों की मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20- 20 हजार रुपये का चेक भी दिया।
मृतक जितेंद्र चौधरी के पिता घूरन चौधरी बताते हैं कि जितेंद्र उनके एकलौते पुत्र थे। अब घर मे भी कमाने वाला कोई नही है, मृतक के दो मासूम बेटी भी है और उसकी एक जवान बहन का ब्याह भी करना है। तो वहीं माँ उषा देवी पत्नी ममता देवी सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
तो वहीं मृतक देवराज यादव के पिता डोमेन यादव बताते हैं कि देवराज एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था जिसकी एक छोटी बेटी व 5 साल का बेटा है और उसकी पत्नी जिसका नाम सविता है वह विकलांग है देवराज के जाने से घर को बड़ा आर्थिक चोट आया है तो वहीं माँ सहित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
हिन्द न्यूज़ को मंजू अग्रवाल ने बताया कि जितेंद्र चौधरी की बेटी का विवाह वह खुद लग भीड़ कर करेंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम