बिजली चोरी को लेकर होटल मालिक के खिलाफ शेरघाटी में एफआइआर
बिजली चोरी को लेकर होटल मालिक के खिलाफ शेरघाटी में एफआइआर
शेरघाटी के खंडैल कस्बे में स्थित एक होटल में छापेमारी कर शनिवार को विद्युत अधिकारियों ने चोरी से बिजली का उपयोग किए जाने के एक मामले का पता लगाया है। शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता अश्विनी कुमार के नेतृत्व में छापेमार दल ने स्वीट्स होटल एंड रेस्टोरेंट नामक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी की थी। सहायक अभियंता ने बताया कि छापेमार दल में शामिल जुनियर इंजीनियर सोनू कुमार ने इस मामले में होटल मालिक सोनू खान के खिलाफ 60 हजार 501 रुपये का जुर्माना लगाते हुए इसकी वसूली के लिए शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें