सड़क हादसे में आमस के दो बाइक सवार युवकों की मौत, पसरा मातम

 

सड़क हादसे में आमस के दो बाइक सवार युवकों की मौत, पसरा मातम
घटनास्थल पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बाइक 

आमस के करमडीह गांव के पास जीटी रोड उतरी लेन पर शनिवार को सड़क हादसे में मोरैनियां (आमस) गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में घूरन चौधरी के इकलौते पुत्र 30 वर्षीय जितेन्द्र चौधरी व डोमन यादव के 28 वर्षीय पुत्र देवराज यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि सांव बाजार से घर लौटने के क्रम में पूर्व से जीटी रोड पर खड़े हार्वेस्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक चला रहे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आमस पीएचसी ले जाने के क्रम में देवराज ने भी दम तोड़ दिया। पीएचसी जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जोरदार टक्कर से दोनों का सिर बुरी तरह कुचला गया था। हालांकि बाइक चला रहे जितेन्द्र हेलमेट पहने हुये थे। किंतु हादसे के बाद हेलमेट दूर पड़ा मिला। हादसे के बाद चालक हार्वेस्टर लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया है। पत्नी को मायके पहुंचाकर लौट रहा था जितेन्द्रहादसे में मरे जितेन्द्र के वृद्ध पिता घूरन चौधरी ने बताया कि उनका बेटा आज सुबह अपनी पत्नी ममता देवी व बेटे को बाइक से ससुराल पहुंचाने गया था। चार दिन पूर्व उसकी साली की शादी होनी है। इधर कयास लगाये जा रहे हैं कि लौटने के क्रम में दोस्त देवराज मिल गया होगा। सांव से बाजार कर एक ही बाइक से लौट रहे थे। चूंकि हादसे वाली जगह पर सब्जी व मीट बिखरे पड़े थे।गांव में पसरा है मातम हादसे में दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम