मोक्षधाम में चोरी हुई तो गांववालों ने पोस्टर चिपका लिखा- प्रिय चोर यहीं आना है, समान लौटा दो
मोक्षधाम
में चोरी हुई तो गांववालों ने पोस्टर चिपका लिखा- प्रिय चोर यहीं आना है, समान
लौटा दो
मध्य प्रदेश के बैतूल के मलकापुर गांव में मोक्षधाम में ही
चोरी हो गई. इसके बाद वहां लगाई गई एक चिट्ठी लोगों के बीच चर्चा का विषय है. 'एक पाती चोरों के
नाम' शीर्षक से लिखी गई इस चिट्ठी में लिखा है, 'प्रिय चोर, एक दिन इसी
मोक्षधाम में आना है. इसलिए यहां से चोरी किया गया सामान चुपचाप यहां रख जाएं.'
बता दें कि मोक्षधाम में लोग जन्मदिन पर या परिजनों की याद
में पौधे लगाते हैं. वहां अभी 70 पौधे लगे हुए हैं. इसी सिंचाई के लिए हाल ही में चंदा
लेकर लोगों ने पाइप और वाल खरीदा था. ये सब मोक्षधाम में ही रखा
गया था.
तीन दिन पहले चोर ने पाइप और वाल चोरी कर दी. इससे ग्रामीण परेशान हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिलने पर लोगों ने 'चोरों के नाम पाती' ही लिख दी.
इस चिट्ठी को मकानों की दीवारों पर लगाया गया है. इसमें लिखा है कि एक दिन आपको भी यहीं आना है. ऐसे में यहां चोरी मत करिए. इस चिट्ठी को इस वजह से लिखा गया है कि चोर शर्मिंदा होंगे और चोरी का सामान वापस लौटा देंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें