आमस में चार ओवरलोड ट्रकों पर छह लाख रुपये जुर्माना


 खनन विभाग, डीटीओ व आमस थाने के अधिकारियों ने बुधवार की रात सांव टोल के पास जीटी रोड से 4 ओवरलोड ट्रक जब्त किया है। जिन पर 6 लाख रुपये फ़ाईन किया गया है। साथ ही खनन विभाग व जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से विभागीय करवाई भी शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ट्रकों पर बिना कोई चलान के क्षमता से काफी अधिक गिट्टी व बालू लोड है। खान व डीटीओ के जीटी रोड पर ओवरलोड के विरुद्ध हुई इस बड़ी करवाई से ओवरलोड ढोनेवाले वाहन चालकों में हड़कंप है। बता दें कि लगातार ओवरलोड ढुलाई से जीटी रोड में दरारें खुलने लगी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

*चैती छठ को लेकर साफ सफाई व सजावट का काम शुरू।*

गया के खरखुरा मोहल्ले से निकल बेटे ने छू लिया आसमान, इसरो में बतौर वैज्ञानिक हुआ चयन