शेरघाटी में डकैतों की बाइक को पिक-अप ने मारी टक्कर

 

शेरघाटी में डकैतों की बाइक को पिक-अप ने मारी टक्कर


शेरघाटी में जीटी रोड पर डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे डकैतों की बाइक में लूट के शिकार बने पिक-अप वैन के चालक ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में घायल हुए तीन डकैत मौके पर क्षतिग्रस्त पल्सर बाइक को छोड़कर भाग गए। भागते डकैतों की लोडेड पिस्तौल भी घटनास्थल पर मिली है। डाकेजनी की यह घटना शनिवार की आधी रात की है। इससे पूर्व दो बाइक पर सवार छह डकैतों ने शेरघाटी थानाक्षेत्र के पथलकट्टी गांव के पास जीटी रोड पर दो पिक-अप वाहनों को अपना निशाना बनाया। हथियार के बल पर दोनों वाहनों के चालकों से नब्बे हजार रुपये नकद लूट लिया। डकैतों का निशाना बनी दोनों खाली गाड़ियां औरंगाबाद से डोभी की ओर जा रही थीं। सड़क डकैती की इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से डकैतों के द्वारा उपयोग की गई एक पल्सर बाइक और एक पिस्तौल तथा चार गोलियां बरामद की हैं। शेरघाटी के थानेदार अरविंद कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन डकैतों के गैंग का पुलिस को पक्का सुराग मिल गया है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं, जिनसे महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोचस-रोहतास के रवि कुमार राम नामक पिक-अप चालक की तहरीर पर इस कांड में मुकदमा दर्ज किया गया है। डकैतों ने हथियार के बल पर उससे पचास हजार रुपये नकद लूट लिया था। इसी दरम्यान एक अन्य पिक-अप चालक मोहन प्रसाद गुप्ता (आदित्यपुर-टाटा) से भी डकैतों ने चालीस हजार रुपये नकद लूट लिया। इस घटना के पीड़ित चालकों ने डाकेजनी की इस घटना की सूचना डोभी पुलिस को दी थी। डोभी पुलिस की सूचना पर शेरघाटी थाने का पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा और वहां से एक स्पीडी बाइक और पिस्टल बरामद किया।डकैतों की बाइक को पिक-अप चालक ने मारी थी टक्कर शेरघाटी के थानेदार ने बताया कि डकैती की इस घटना के बाद जब सभी छह डकैत दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर डोभी की तरफ जाने लगे तो पीछे से गुस्साए पिक-अप चालक ने एक बाइक को लक्ष्य कर उसमें धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार वहीं गिर गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी अफरातफरी में डकैत मौके पर बाइक छोड़कर भाग गए। भागते समय उनकी लोडेड पिस्तौल भी मौके पर गिर गई। घायल डकैत इलाज के लिए आए थे शेरघाटी अस्पताल पुलिस के मुताबिक पिक-अप चालक द्वारा डाकाकांड के प्रतिशोध में धक्का मारने के बाद बाइक से गिरे तीन में से दो डकैत बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस को पक्की सूचना मिली है कि दोनों के इलाज के लिए उनके साथियों ने शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल लाया था, जहां चिकित्साकर्मियों ने उनकी मरहम-पट्टी की थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम