संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाबरी विध्वंस केस में आज 28 साल बाद सीबीआई की विशेषअदालत ने फैसला सुना दिया।

चित्र
बाबरी विध्वंस केस में आज 28 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया। छह दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 28 साल पुराने मामले में सीबीआई जज सुरेंद्र कुमार यादव लालकृष्ण आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने माना कि फोटो से किसी को आरोपी नहीं बनाया जा सकता है। वीडियो, फोटोकॉपी को जिस तरह से साबित किया गया, वे साक्ष्य सही नहीं हैं। बता दें कि बाबरी केस के 32 आरोपियों में से 26 कोर्ट में हाजिर हुए थे, जबकि लालकृष्ण आडवाणी, जोशी और उमा भारती समेत 6 लोग वर्चुअल तरीके से पेश थे। मगर वे कोर्ट रूम में हाजिर नहीं हुए थे। फैसला सुनाते वक्त सीबीआई की विशेष अदालत के जज ने बड़ी टिप्पणी की और कहा कि बाबरी विध्वंस की घटना कोई पूर्व नियोजित नहीं थी। मस्जिद को ढाए जाने की घटना आकस्मिक थी। सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट ने अखबारों को साक्ष्य नहीं माना है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना में साजिश के प्रबल साक्ष्य नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि वीडिय...

टूटने से बचा रतन टाटा का प्लेन अंटार्कटिक के ऊपर अचानक प्लेन का इंजन हुआ बंद। फिर क्या हुआ ?

चित्र
मुंबई.  रतन टाटा ने एक खौफनाक घटना का खुलासा किया है। देश के बड़े औद्योगिक घरानों में शुमार और सादगी के लिए मशहूर टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा का एक प्रमोशनल क्लिप 27 सितंबर को ऑन एयर हो रहा है। इस क्लिप में रतन टाटा ने बताया कि कैसे उनका प्लेन टूटने से बचा और कैसे वे वहां से सुरक्षित निकले। उनके साथ तीन और यात्री इस प्लेन में थे। टाटा ने कहा कि अचानक इंजन बंद हो गया रतन टाटा ने कहा कि जब वे तीन दोस्तों के साथ प्लेन में सफर पर थे उसी समय प्लेन का इंजन बंद हो गया। नेशनल जियोग्राफिक के मेगा आइकन्स सीजन दो के एपिसोड के प्रमोशनल क्लिप में रतन टाटा की यह घटना दिखेगी। यह क्लिप 27 सितंबर को ऑन एयर होगी। इसमें रतन टाटा ने बताया कि वे उस समय 17 साल की उम्र के थे, जो पायलेट के लाइसेंस के लिए जरूरी उम्र थी। उस समय उनके लिए ये संभव नहीं था कि वे खुद से प्लेन को किराये पर लें। इसलिए उन्होंने अपने दोस्तों से उड़ान भरने को लेकर बात की और उन्हें फ्लाइट में उड़ाने के लिए वॉलेंटियर किया। प्लेन के उड़ने के बाद जल्द ही इंजन खराब हो गया रतन टाटा ने तीन दोस्तों को इकट्ठा किया जो उनके साथ उड़ा...

कश्मीर में छिप रहे आतंकी:जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी का दावा- सुरक्षाबलों से बचने के लिए टॉयलेट टैंक के नीचे बंकर्स बनाकर छिप रहे आतंकी

चित्र
जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों ने कई आतंकी संगठनों के कमांडर्स को मुठभेड़ में मार गिराया है। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने सबसे ज्यादा आतंकियों को मारा है। -फाइल फोटो सुरक्षाबलों और पुलिस का मानना है कि बढ़ते दबाव को देखते हुए आतंकी अब लुकाछिपी कर रहे हैं सुरक्षाबल आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर रहे हैं, ऐेसे में आतंकी स्थानीय लोगों के साथ रहने से बच रहे हैं कश्मीर में सुरक्षाबल से बचने के लिए आतंकी तरह-तरह की तरकीब निकाल रहे हैं। सुरक्षाबलों और पुलिस का मानना है कि बढ़ते दबाव को देखते हुए आतंकी अब लुकाछिपी खेल रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ रहने में उन्हें खतरा महसूस हो रहा है। यही वजह है कि अब आतंकी टॉयलेट के नीचे बंकर बनाकर, किसी नाले के पास स्टील बॉक्स लगाकर या पत्थरों को काटकर बनाई गई छोटी गुफाओं में छिप रहे हैं। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी। डीबी सिंह के मुताबिक, आतंकियों का अंडरग्राउंड बंकर और गुफाओं में छिपना नई बात नहीं है। हालांकि, हाल के दिनों में दक्षिण कश्मीर में हमें ऐसे कई वाकये देखने को मिले हैं। एक मामले में तो आतंकी टॉ...

JDU में शामिल हुए बिहार के पूर्वDGP गुप्तेश्वर पांडेय , बोले- नहींसमझता राजनीति, नीतीश का था बुलावा

चित्र
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को जेडीयू में शामिल हो गए। सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुप्तेश्वर पांडेय को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बिहार में अगले महीने से विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने वाली है। राज्य में तीन फेज में वोटिंग होगी। जेडीयू का दामन थामने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वह राजनीति नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे खुद मुख्यमंत्री ने बुलाया था और शामिल होने के लिए कहा। मैं राजनीति नहीं समदाता हूं। मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिसने अपना समय समाज के निम्न वर्ग के लिए काम करने में बिताया है।" गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार, 22 सितंबर की देर शाम वीआरएस ले लिया था। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था। 31 जनवरी 2019 को उन्हें सूबे का डीजीपी बनाया गया था। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला था। #Patna: Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey, joins JDU today "I was called by CM himself & asked to join. Whatever...

इंसान को चार पैसे की ही जरूरत क्यों है पांच या 10 पैसे की जरूरत क्यों नहीं

चित्र
अक्सर सुनने में आता है कि आज चार पैसे होते तो कोई ऐसा न बोलता | आदमी चार पैसे कमाने के लिएसारा दिन मेहनत करता है | या बेटा कुछ काम करेगातो चार पैसे घर आएंगे | आदि ऐसी अनेक कहावतें हैंजो अक्सर सुनने में आती हैं | आखिर इंसान को क्योंचाहिए ये चार पैसे ? अगर तीन पैसे हों तो क्या कमी रह जाएगी? चार पैसे ही क्यों ? तीन व पांच क्यों नहीं? तीन पैसों मैं क्या कमी रह जाएगी या पांच पैसों में क्या बढ़ जाएगा? या फिर पैसों की ही बात है तो दस या बीस पैसे क्यों नहीं? आइए पहले हम इन चार पैसों की महिमा को समझते हैं कि क्यों जरुरी हैं चार पैसे और क्या है इस कहावत का अर्थ :- • पहला पैसा कुँए में डालना है | ●दूसरे पैसे से पिछला कर्ज चुकाना है | • तीसरे पैसे से आगे कर्ज देना है | और ●चौथे पैसे को आगे के लिए जमा करना है | 1. कुँए में डालना इसका अर्थ है अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करना, पेट रूपी कुँए का वर्णन है यहाँ पर | 2. पिछले कर्ज उतारना - अपने माता-पिता की सेवा के लिए | उनके द्वारा किए गए हमारे पालन-पोषण रूपी कार्यों में जो समय, मेहनत आदि लगा उस कर्ज को उतारना | 3. आगे का कर्ज ...

बिहार में पटना मेट्रो का निर्माण शुरू, इन 26 जगहों पर बनेगा मेट्रो स्टेशन, जानें कब तक पूरा होगा काम।

चित्र
पटना बिहार में पटना मेट्रो का निर्माण शुरू, इन 26 जगहों पर बनेगा मेट्रो स्टेशन, जानें कब तक पूरा होगा काम। Updated Date  Thu, Sep 24, 2020, 6:58 AM IST सांकेतिक फोटो  पटना: वर्ष 2019 दो फरवरी को बिहार द्वारा केंद्र को भेजे गये प्रस्ताव के 13365.77 करोड़ के खर्च की सहमति मिली. इसके बाद पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी पीएमआरसीएल का गठन किया गया. इसके बाद मेट्रो रेल निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को डिपोजिट टर्म पर काम करने के लिए दिया गया. इसके बाद वर्ष 2019 के 25 सितंबर को पीएमआरसीएल और डीएमआरसीएल के बीच काम को लेकर एमओयू पूरा किया गया. एमओयू के बाद डीएमआरसीएल ने मेट्रो के दोनों रूटों के एलाइनमेंट में स्टेशनों की संख्या, स्थान और डीपो संबंधी कुछ संशोधन प्रस्ताव दिया. 17 मार्च, 2020 को मेट्रो के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी मिली. मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो की लागत 13590.24 करोड़ हो गयी. अब मेट्रो की लंबाई कुल 32.497 किमी हो गयी है. इसमें 14.031 किमी ऊपर और 18.466 किमी अंडरग्राउंड लंबाई है़ कॉरिडोर -1 : दानापुर से मीठापुर से खेमनीचक इस रूट की कुल लंबाई 17.93...

Bihar Elections 2020 Dates LIVE Updates: बिहार विधानसभा के लिए तारीखों का ऐलान, तीन चरण में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान, 10 नवंबर को नतीजे

चित्र
Bihar Assembly Election 2020 Date, Schedule (बिहार विधान सभा चुनाव, 2020) LIVE News Updates: बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है, ऐसे में चुनाव आयोग अक्टूबर मध्य में चुनाव कराने का ऐलान कर सकता है। पटना | Updated: Sep 25, 2020 1:27 Bihar Assembly Election 2020 Date LIVE Updates:  चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार में तीन चरण में चुनाव होंगे। पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरे फेज में मतदान 3 नवंबर को होगा। इसके बाद 7 नवंबर को तीसरे फेज में मतदान होगा। 10 नंवबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने इस बार कोरोनाकाल के मद्देनजर पूरी चुनाव प्रक्रिया कराने की गाइडलाइंस जारी की हैं। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 12.30 बजे हुई। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के बीच देश में यह पहला राज्य चुनाव होगा। बिहार में 243 सदस्यीय मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग के प्रमुख सुनील अरोड़ा ने बताया कि जो लोग क्वारैंटाइन होंगे, उन्हें दिन के आखि...

आज हो सकता है बिहार चुनाव की तारीख का ऐलान... चुनाव आयोग 12:30 में करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

चित्र
चुनाव आयोग ने साढ़े 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार चुनाव-2020 की तारीखों का ऐलान आज कर दिया जाएगा। यदि तारीखों का ऐलान होता है तो इसके साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। हर राजनीतिक दल और भावी उम्मीदवार इसके पालन के लिए बाध्य होगा। आइए जानते हैं कि क्या होती है आचार संहिता। वैसे इस बार बिहार में चुनाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए अपनी गाइडलाइन भी जारी की है। इसके मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए कोई तामझाम नहीं होगा। प्रत्याशी ऑनलाइन पर्चा दाखिल कर सकेंगे। घर-घर चुनाव प्रचार की इजाजत होगी लेकिन इसमें पांच से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। रोड शो जैसे कार्यक्रमों में काफिले में 5 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय की तरफ से जारी कोविड-19 गाइडलाइन्स के सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है। नोडल हेल्थ ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर कोताही बरतने वालों पर एक्शन हो सकता है। मार्ग निर्देशों के अन...

Bihar Election: RLSP की बैठक में महागठबंधन से आगे की राह पर मंथन, बड़ा सवाल- क्‍या कुशवाहा जाएंगे NDA के साथ?

चित्र
Bihar Election: RLSP की बैठक में महागठबंधन से आगे की राह पर मंथन, बड़ा सवाल- क्‍या कुशवाहा जाएंगे NDA के साथ? महागठबंधन के दो बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा एवं तेजस्‍वी यादव Publish Date 24 Sept 2020 पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020:  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) का महाभारत थमने का नाम नहीं ले रहा है। जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) के हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) भी अलग होने की राह पर है। गुरुवार को आरएलएसपी की आपात बैठक में महागठबंधन के आगे की राह पर विचार करने के लिए पार्टी नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को अधिकृत कर दिया है। आरएलएसपी ने महागठबंधन (Grand Alliance) के मुख्‍यमंत्री चेहरा (CM Face) के रूप में उपेंद्र कुशवाहा का नाम सामने रखा है, जिससे राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) को इनकार है। आरएलएसपी सीटों के बंटवारे (Seat Sharing) के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किए जाने से भी नाराज है। इस बीच आरजेडी ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि जिसे जाना है, वो जाए। सभी अपने फ...

सुशांत सिंह राजपूत केस LIVE: 2 बजे गोवा से मुंबई पहुंच सकती हैं दीपिका पादुकोण, कल के लिए मिला है समन।

चित्र
सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग्स मामले में कई बड़ी एक्ट्रेसज का नाम सामने आया है। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहे एनसीबी ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाया है। रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है, उन्हें भायखला जेल में रहना होगा। बुधवार को भारी बारिश के चलते रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई थी। ड्रग्स केस में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ चुके हैं। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा है।रकुल प्रीत ने कहा है कि उन्हें कोई समन नहीं भेजा गया है। दीपिका को पूछताछ के लिए 25 सितंबर और श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को 26 सितंबर को बुलाया गया है। टीवी सेलेब्स सनम जोहर और अबिगेल पांडे का नाम भी ड्रग्स मामले में आया है।

नेपाल-चीन सीमा विवादः नेपाली ज़मीन पर चीन के इमारतें बनाने को लेकर नेपाल ने दी सफ़ाई.

चित्र
चीन और नेपाल की सीमा पर दो दिन से चल रहे विवाद में अब नेपाल सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि नेपाल की सीमा के अंदर चीन ने किसी तरह का निर्माण नहीं किया है. नेपाली विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्वे ने नेपाल सरकार के आधिकारिक दस्तावेज़ों के अनुसार ज्वाइंट फ़ील्ड इंस्पेक्शन और सीमा मानचित्र की जांच की और पाया कि इमारत नेपाली ज़मीन पर नहीं बनाई गई हैं." नेपाल ने अपने बयान में कहा, ये याद दिलाना ज़रूरी है कि साल 2016 में भी मीडिया में इन निर्माणों को लेकर ख़बरें आई थीं. लेकिन जांच टीमों ने ये पाया था कि ये निर्माण चीनी सीमा के एक किलोमीटर अंदर किया गया था. चीन भी कह चुका है कि हुमला ज़िले में ऊंचे पहाड़ी दर्रे के पास नेपाल-चीन सीमा पर बनाई गई ये इमारतें उसके अपने क्षेत्र में हैं. इस रविवार को क्षेत्र का दौरा करने गए नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल से चीन के सैनिकों ने जो कहा वही बात काठमांडू में चीन के दूतावास की ओर से भी कही गई है.हाल के दिनों में ख़बरें आई थीं कि चीन ने कथित तौर पर नेपाल के इलाक़े में कंक्रीट की 11 इमारतें बनाई हैं और नमखा...

PM Has Visited 58 Nations Since 2015 At Cost Of Rs 517 Crore: Centre

चित्र
New Delhi:  Prime Minister Narendra Modi has visited 58 countries since 2015 at a total cost of Rs 517 crore, the government said Tuesday in a written response to a question raised in the Rajya Sabha. Minister of State for External Affairs V Muraleedharan said the Prime Minister had visited the United States and Russia the most - five visits each. PM Modi has also visited China - with whom India is engaged in a prolonged and serious border stand-off in eastern Ladakh - five times, he added. Among other countries visited by the Prime Minister are Singapore, Germany, France, the United Arab Emirates and Sri Lanka, Mr Muraleedharan said. "The total expenditure on these visits was Rs 517.82 crore," he said, in a report by news agency PTI, noting that while some of the visits were part of multi-nation trips, others were standalone bilateral visits. The Prime Minister's last trip abroad was to Brazil (in November last year) to attend a BRICS (Brazil, Russia, India, ...

Covid-19: PM Modi chairs high-level meet with CMs of seven states

चित्र
Covid-19: PM Modi chairs high-level meet with CMs of seven states These states and the union territories are Maharashtra, Andhra Pradesh, Karnataka, Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Delhi, and Punjab. Updated: Sep 23, 2020 Prime Minister Narendra Modi met the leaders of Maharashtra, Andhra Pradesh, Karnataka, Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Delhi and Punjab. (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Wednesday chaired a high-level virtual meeting with chief ministers and health ministers of seven states which have reported very high number of coronavirus disease (Covid-19) cases. These states and the union territories are Maharashtra, Andhra Pradesh, Karnataka, Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Delhi, and Punjab. The health ministers of these states were also present in the meeting where response to the disease and its management was discussed. According to the Union health ministry, more than 63 per cent of the active cases of coronavirus in the country are concentrated in these seven states...

मुंगेर में नक्सल प्रभावि तरामगिरिया पहाड़ी पर 5 मिनी गनफैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार.

चित्र
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अवैध हथियारों का उत्पादन बढ़ गया है। बिहार के भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री के भंडाफोड़ के अगले ही दिन मुंगेर जिले में पुलिस कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंगेर पुलिस ने नक्सल प्रभावित रामगिरिया पहाड़ी पर चल रही पांच मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी लिपि सिंह ने बताया कि शामपुर ओपी अंतर्गत रामगिरिया पहाड़ी पर अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी। हवेली खड़गपुर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी दस्ता का गठन किया गया। छापामारी के दौरान पांच मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के आरोप में अशोक बिंद, बजरंगी कुमार और मो औरंगजेब को गिरफ्तार किया। निर्माण स्थल से पुलिस ने 7.65 एमएमए बोर की 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह गोलियां, पांच बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन सहित हथियार बनाने के काम में इस्तेमाल आने वाले कई औजारों को बरामद किया। हथियार बनाने के गैंग में कई अन्य अपराध कर्मी ...

कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर बिता गया मृतु दर में आई गिरावट।

चित्र
चला गया कोरोना का दौर रिकवरी रेत में आई तेजी । क्या भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर यानी पीक बीत चुका है? पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। एक तरफ जहां पहली बार कोरोना केसों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख बन रहा है तो दूसरी तरफ मृत्यु दर गिरकर 1.59 पर्सेट पर आ गई है तो रिकवरी रेट अब 81 .25 पर्सेट हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब प्रतिदिन के केसों के सात दिनों के औसत में गिरावट आई है। 17 सितंबर को देश में सर्वाधिक 97 हजार 894 केस सामने आए थे। इसके बाद से 23 सितंबर को अपवाद मान लें तो नए केसों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख है। 18 सितंबर को 96,424 केस सामने आए। 19 सितंबर को 93337 लोग संक्रमित पाए गए। 20 सितंबर को 92,605 मरीज मिले। 21 को 86,961 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 22 सितंबर को 75083 नए मरीज मिले। यह पहली बार है जब देश में लगातार पांच दिनों तक कोरोना केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को देश में 83,347 लोग संक्रमित पाए गए। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5...

जानें dgp गुप्तेश्वर पाण्डे ने क्यों छोड़ा नॉकरी क्या थी वजह।

चित्र
hindnews youtube channel बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है। फरवरी, 2021 में वे रिटायर होने वाले थे। सेवानिवृत्ति से पांच महीने पूर्व ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी। डीजी होमगार्ड एसके सिंघल को डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है। माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। गुप्तेश्वर पांडेय के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें काफी दिनों से चल रही थी। हाल में ही जदयू के बक्सर जिलाध्यक्ष के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद उनके बक्सर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। वीआरएस लेने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। संयुक्त बिहार में कई जिलों के एसपी और रेंज डीआईजी के अलावा वे मुजफ्फरपुर के जोनल आईजी भी रहे हैं। एडीजी मुख्यालय और डीजी बीएमपी का भी उन्होंने पद संभाला था। केएस द्विवेदी के सेवानिवृत होने के बाद फरवरी, 2019 में बिहार के ड...

जाने को होंगे बिहार के नए DGP

चित्र
बिहार के नए dgp कौन होंगे। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है। गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी का प्रभार दिया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला है। 31 जनवरी 2019 को उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया था। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला है। बिहार प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला बिहार प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के मुताबिक हवेलीखड़गपुर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय को निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण समस्तीपुर बनाया गया है। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भभुआ मधुकांत को भूमि सुधार उप समाहर्ता मुजफ्फरपुर पश्चिम बनाए गए हैं जबकि समस्तीपुर में पदस्थापित राकेश कुमार और अनुमंडल...

जानिए गुप्तेश्वर पांडे बिहार के किस विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव।

चित्र
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने विधान सभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस की नौकरी छोड़ दी है।डीजीपी ने वीआरएस ले लिया है।अब वे राजनीतिक पारी शुरु करने वाले हैं.अब वे बिहार में विधायकी का चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार वे शाहपुर विस क्षेत्र से किस्मत आजमायेंगे। डीजीपी काफी दिनों से चुनाव लड़ने को लेकर अँदर ही अँदर तैयारी कर रहे थे।वे एनडीए प्रत्याशी के रुप में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।  DGP के वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को बिहार के  डीजीपी का प्रभार दिया गया है.गृह विभाग ने इस संबंध में  अधिसूचना जारी कर दी है। VRS मंजूर होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि 23 सितंबर को मेरी कहानी-मेरी जुबानी शाम 6 बजे लाइव आउंगा।

रौशन कुमार गुप्ता को बनाया गया मधेसिया वैश्य समाज का प्रखंड अध्यक्ष।

चित्र
आमस- गया रौशन बने हलवाई आमस मिडिल स्कूल में सोमवार को अखिल भारतीय मधेशिया हलवायी वैश्य सभा की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता की देखरेख में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।रौशन कुमार गुप्ता अध्यक्ष, दीपक कुमार गुप्ता सचिव व जितेन्द्र कुमार गुप्ता कोषाध्क्ष चुने गये। पर्यवेक्षक जिला महामंत्री परमानंद गुप्ता ने आगामी विधान सभा चुनाव में हलवायी वैश्य संघको मान- सम्मान देने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता देने की बात कही। 

वित्त रहित शिक्षक व कर्मियों के साथ हो रहा अनन्या।

वित्तरहित शिक्षक व कर्मियों के साथ हो रहा है अन्याय समस्तीपुर ( भासले )। रविवार की रेक्समिशन स्कूल समस्तीपुर में बिहार प्रदेश माथमिक शिक्षक एवं शिवाकेतर कर्मचारी महासंघ जिला एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन के सभी माणामिक विद्यालयों के महासंग प्रदेश अध्यक्ष राम नरेशा आम बिहार के 715 पंचायतों में । जिनको माग दूर के सरकारी स्कूलों सरकार ने अबतक आसामन के सिवा को गुणवा पूर्ण शिक्षा देना संभव नहीं उन्ममित कर कक्षा में चतुर्ग को किया माननाम काजाम को मिलता लगाया 7 प्लान त मीका की परीक्षा मांति के कारण शिकामा भान भूरी माने तो जितनी राशि अनुसन के मन में हैसरकार को यह सोचना चाहिए की के मंतिलाश कुमार, परशुराम ना तो ती स्थापित न स्कूलों के लिए बनीन नहीं होने के कारण स्कूल नहीं मानदेव दिया जा सकता है। लेकिन विद्यालय परीक्षा समिति संबद्धता आना कम कुमार सिंह, साना पोजीशाला में लगभग 31 सौ एकड़ खुल ।। साकार अपनी जिद के कामका जन नियमावती 2011 में निर्धारित मानाका कौशल किशोर सिंह माला बली - मा मिश्लिम्स को क मी का मविप्राण नहीं कर रही है। को पूरा नहीं करने वाले विशालय को कुमार, अंजनी कुमाल चौधरी, प्राट गाया स्...

आमस में हुए सड़क दुर्घटना में एक कि मोत दो घायल ।

चित्र
  आमस के चण्डीस्थान बाजार के पास मंगलवार की अहले सुबह कोलकाता से यूपी जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार चालक सहित सभी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें शेरघाटी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए यशोदा देवी (60) को मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि इलाज के बाद घायल शुभम चंद व मनीष सिंह की स्थिति में सुधार बतायी जाती है। सभी बंगाल के हुगली के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक के चकमे से तेज गति कार का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद जीटी रोड के बीच बने डिवाइडर से जा टकरायी। जोरदार टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी घटना में उड़ीसा से बंगाल जा रही एक कार पथरा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार पर सवार चार लोग घायल हो गये। घायलों में विनोद कुमार शुक्ल, पत्नी गीता शुक्ला, पुत्र शैलेन्द्र शुक्ला व बेटी कशिश शामिल हैं। आमस पीएचसी मे...