नेपाल-चीन सीमा विवादः नेपाली ज़मीन पर चीन के इमारतें बनाने को लेकर नेपाल ने दी सफ़ाई.
चीन और नेपाल की सीमा पर दो दिन से चल रहे विवाद में अब नेपाल सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि नेपाल की सीमा के अंदर चीन ने किसी तरह का निर्माण नहीं किया है.
नेपाल ने अपने बयान में कहा, ये याद दिलाना ज़रूरी है कि साल 2016 में भी मीडिया में इन निर्माणों को लेकर ख़बरें आई थीं. लेकिन जांच टीमों ने ये पाया था कि ये निर्माण चीनी सीमा के एक किलोमीटर अंदर किया गया था.
चीन भी कह चुका है कि हुमला ज़िले में ऊंचे पहाड़ी दर्रे के पास नेपाल-चीन सीमा पर बनाई गई ये इमारतें उसके अपने क्षेत्र में हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें