नेपाल-चीन सीमा विवादः नेपाली ज़मीन पर चीन के इमारतें बनाने को लेकर नेपाल ने दी सफ़ाई.

चीन और नेपाल की सीमा पर दो दिन से चल रहे विवाद में अब नेपाल सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि नेपाल की सीमा के अंदर चीन ने किसी तरह का निर्माण नहीं किया है.

नेपाली विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्वे ने नेपाल सरकार के आधिकारिक दस्तावेज़ों के अनुसार ज्वाइंट फ़ील्ड इंस्पेक्शन और सीमा मानचित्र की जांच की और पाया कि इमारत नेपाली ज़मीन पर नहीं बनाई गई हैं."

नेपाल ने अपने बयान में कहा, ये याद दिलाना ज़रूरी है कि साल 2016 में भी मीडिया में इन निर्माणों को लेकर ख़बरें आई थीं. लेकिन जांच टीमों ने ये पाया था कि ये निर्माण चीनी सीमा के एक किलोमीटर अंदर किया गया था.

चीन भी कह चुका है कि हुमला ज़िले में ऊंचे पहाड़ी दर्रे के पास नेपाल-चीन सीमा पर बनाई गई ये इमारतें उसके अपने क्षेत्र में हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम