कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर बिता गया मृतु दर में आई गिरावट।

चला गया कोरोना का दौर रिकवरी रेत में आई तेजी ।
क्या भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर यानी पीक बीत
चुका है? पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो इसका जवाब
हां में दिया जा सकता है। एक तरफ जहां पहली बार कोरोना केसों
की संख्या में लगातार गिरावट का रुख बन रहा है तो दूसरी तरफ
मृत्यु दर गिरकर 1.59 पर्सेट पर आ गई है तो रिकवरी रेट अब 81
.25 पर्सेट हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से
पहली बार ऐसा हुआ है जब प्रतिदिन के केसों के सात दिनों के
औसत में गिरावट आई है।
17 सितंबर को देश में सर्वाधिक 97 हजार 894 केस सामने आए
थे। इसके बाद से 23 सितंबर को अपवाद मान लें तो नए केसों की
संख्या में लगातार गिरावट का रुख है। 18 सितंबर को 96,424
केस सामने आए। 19 सितंबर को 93337 लोग संक्रमित पाए
गए। 20 सितंबर को 92,605 मरीज मिले। 21 को 86,961 लोगों
की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 22 सितंबर को 75083 नए मरीज
मिले। यह पहली बार है जब देश में लगातार पांच दिनों तक
कोरोना केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को देश में
83,347 लोग संक्रमित पाए गए।
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56 लाख 46 हजार हो
गई है तो 1,085 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर
90,020 हो गई। हालांकि, मृत्युदर में लगातार आ रही गिरावट
और रिकवरी रेट में इजाफे से जरूर राहत मिलती है। देश में
कोरोना वायरस के 9 लाख 68 हजार 377 एक्टिव केस हैं, जबकि
45 लाख 87 हजार 613 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
अगस्त-सितंबर सबसे भारी
भारत में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले अगस्त और सितंबर में
सामने आए हैं। कोरोना मामले 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुए
थे, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, 5 सितंबर को 40 लाख के
पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।
टेस्टिंग में इजाफा
देश में अब प्रतिदिन 12 लाख से अधिक लोगों के कोरोना जांच
की क्षमता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के
मुताबिक, देश में 6.5 करोड़ लोगों की अब तक जांच हो चुकी है।
इनमें से 9,53,683 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। देश के
14 राज्यों में प्रति 10 लाख आबादी पर टेस्ट की संख्या राष्ट्रीय
औसत से अधिक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम