आमस में हुए सड़क दुर्घटना में एक कि मोत दो घायल ।

 

आमस के चण्डीस्थान बाजार के पास मंगलवार की अहले सुबह

कोलकाता से यूपी जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार

में सवार चालक सहित सभी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

जिन्हें शेरघाटी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां के डॉक्टरों

ने बेहतर इलाज के लिए यशोदा देवी (60) को मगध मेडिकल गया

रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि इलाज के बाद

घायल शुभम चंद व मनीष सिंह की स्थिति में सुधार बतायी जाती है।

सभी बंगाल के हुगली के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने

बताया कि अज्ञात ट्रक के चकमे से तेज गति कार का संतुलन बिगड़

गया। जिसके बाद जीटी रोड के बीच बने डिवाइडर से जा टकरायी।

जोरदार टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार को जब्त कर

लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप

दिया गया है। वहीं दूसरी घटना में उड़ीसा से बंगाल जा रही एक कार

पथरा मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार पर सवार चार

लोग घायल हो गये। घायलों में विनोद कुमार शुक्ल, पत्नी गीता शुक्ला,

पुत्र शैलेन्द्र शुक्ला व बेटी कशिश शामिल हैं। आमस पीएचसी में सभी

का इलाज कराया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy New Year 2021: नया साल आने में महज 1 दिन बाकी, जानिए किस देश में सबसे पहले मनेगा जश्न

शेरघाटी में बनेगा कोल्ड चेन हाउसा, वैक्सिन की होगी सप्लाई

Coronavirus Vaccine Update: एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, पहले दिन 25 वालेंटियर्स को लगा टीम