अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहे एनसीबी ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाया है। रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है, उन्हें भायखला जेल में रहना होगा। बुधवार को भारी बारिश के चलते रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई थी। ड्रग्स केस में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ चुके हैं। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा है।रकुल प्रीत ने कहा है कि उन्हें कोई समन नहीं भेजा गया है। दीपिका को पूछताछ के लिए 25 सितंबर और श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को 26 सितंबर को बुलाया गया है। टीवी सेलेब्स सनम जोहर और अबिगेल पांडे का नाम भी ड्रग्स मामले में आया है।
चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।
चंडीस्थान बाजार में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान बाजार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए जिसमें एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है। थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी बाइक से चंडीस्थान जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में साँव के कौशल कुमार (16) पिता दिनेश चौधरी घायल हो गए। वहीं प्रिंस कुमार (12) पिता लूटन प्रजापति का दोनों पैर कट गया। जिसकी हालात गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरनाडीह के रहने वाले मनीष चौधरी (17) पिता अरविंद चौधरी भी चोटिल बताये जाता है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें