संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बैदा में नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन सैकड़ों मरीजों को किया गया इलाज |

चित्र
बैदा में नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन सैकड़ों मरीजों को किया गया इलाज | शेरघाटी(गया) होप फाउंडेशन के तत्वधान में आमस प्रखंड के बैदा गाँव मे रविवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्धाटन डॉक्टर एस रजाउल्ला ने फीता काट किया।होप फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली ने सभी चिकित्सको को गुलदस्ता एवं शौल देकर सम्मानित किया इस कैंप के जरिए सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क इलाज किया गया इस कैप में दर्जनों डॉक्टर के सहयोग से मरीजों को इलाज कराया गया जिसमें खून जांच और मेडिसिन जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध थी होप फाऊंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि होप फाउंडेशन के माध्यम से यह कैंप का आयोजन किया गया है होप फाउंडेशन पूरे देश में हेल्थ एवं एजुकेशन पर विशेष रूप से काम कर रही है जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग इलाज के लिए अच्छे डॉक्टरों से मिलने के लिए पैसा के अभाव में अपनी बीमारी को अच्छे तरीके से इलाज नहीं करवा पाते हैं उनके लिए ही विशेष रूप से हमारा संस्था काम कर रही है इस कैंप में उपस्थित (1)डॉक्टर साहबुदिन उद्दीन (हृदय रोग विशेषज्ञ),(2) अमित कुमार (फिजीशियन (3) संजय कुमार (हड्डी रोग व...

सांवकला पंचायत का निधि समर्पण अभियान की पूर्णाहुति.

चित्र
सांवकला पंचायत का निधि समर्पण अभियान की पूर्णाहुति. आमस:   अयोध्या तीर्थ क्षेत्र स्थित श्री राम मंदिर निर्माण हेतु गत 1 माह से संचालित निधि समर्पण अभियान सांव कला पंचायत की आज पूर्णाहुति हो गई। सांवकला टोल प्लाजा के समीप आयोजित पूर्णाहुति आयोजन की पावन बेला में श्रीरामखाप निवासी विशेश्वर यादव ने ग्यारह हजार रुपए की राशि अर्पित किया। मौके पर उपस्थित बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रदेश प्रमुख जितेंद्र सिंह के हाथों समर्पित राशि का कूपन एवं रसीद ग्रहण करते हुए विशेश्वर यादव ने भाव विह्वल होकर कहा कि आज मेरा जीवन सार्थक हो गया. आमस खंड अभियान समिति के सह प्रचार प्रसार प्रमुख अजीत मिश्रा ने समस्त राम भक्तों के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर हिसाब किताब प्रमुख नरेंद्र कुमार सिंह, शांतनु पाठक, रोबिन सिंह, एवं सुनील मांझी सहित अन्य राम भक्त उपस्थित थे।

कैंब्रिज स्पोकेन सेंटर में कराया गया सर्कल कंपटीसन व सर्टिफिकेट वितरण विदाई समारोह

चित्र
 कैंब्रिज स्पोकेन सेंटर में कराया गया सर्कल कंपटीसान व कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट वितरण  विदाई समारोह | शेरघाटी: सर्टिफिकेट लेती छात्रा   शनिवार को  शेरघाटी स्थित कैंब्रिज स्पोकेन सेंटर मे tense and voice पर आधारित सर्कल कंपटिसन कराया गया जिसमें 4-4 छात्रों का ग्रुप बनाकर यह कंपटिसन कराय गया जिसमें कुल 13 ग्रुप शामिल हुए फरहान,शौरभ,आकाश,अभिषेक,संडल,अबुशाइमा खान,धीरज,आर्यन,नाज़िम,मनीषा व साफिया ग्रुप टॉपर  बने जिसे कोचिंग के डाइरेक्टर विकाष सर ने पेन व चॉकलेट देकर सम्मानित किया तो वहीं कोर्स पूरा होने पर सुमन कुमारी व सुस्मिता प्रिया को सर्टिफिकेट व पेन देकर विदाई दिया गया इस मौक़े पर शिक्षक बब्लू सर , विकाष सर , आशुतोष,चन्दन,आलीशान,मीज़ान,ताइबा, सहित कई छात्र मौजूद रहें |

शेरघाटी थाना के नाक के नीचे से बीती रात चोरों ने 6 दुकानों में की चोरी।

 शेरघाटी :  थाना के नाक के नीचे से बीती रात चोरों ने 6 दुकानों में की चोरी। _________ चोर चोरी करते रहे पुलिस सोती रही शेरघाटी नई बाजार थाना मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात दुकानों में चोरी होती रही वहीं पुलिस सोती रही।चोरों ने रात के अंधेरे में छह दुकानों में बारी बारी से करकट उखाड़ कर और लकडी का सेलिंग तोड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया।चोरी की घटना को  अंजाम देने में (1)शंकर बुक सेंटर,(2)गौरव बुक सेंटर,(3)अनूप सु दुकान(4)रामपति सु दुकान(5)परिवार सु दुकान(6)प्रिंस सैलून के काउंटर से पैसा निकाल कर फरार हो गए।दुकानदार कंचन गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना का जानकारी आस पास के लोगों के द्वारा फोन पर मिली तो मैं आनन फानन में अपने दुकान पर पहुंचकर  दुकान को खोल कर देखा तो मेरे कैश काउंटर से 11 चाँदी के सिक्का एवं कुछ नगद रुपया चोरी कर फरार हो गया है। हम लोग बहुत इत्मीनान के साथ रहते थे क्योंकि थाना बगल में है।यहां पुलिस की गश्ती भी होती रहती है लोगों का आना जाना लगा रहता है हम लोग बहुत सुरक्षित महसूस करते थे।उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए बताय...

स्वर्गीय सरफ़राज़ क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मुकाबला

चित्र
शेरघाटी जीत की ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए   शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के बार पंचायत के बार खेल मैदान  में खेले जा रहे स्वर्गीय सरफ़राज़ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को एस  के जी क्लब बार और ब्रेव क्लब शेरघाटी के बीच खेला गया। जिसमे एस के जी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया  और निर्धारीत 14 ओवर में 148 रन का लक्ष्य दिया वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रेव क्लब शेरघाटी की टीम ने 10 ओवर में ही जीतकर मैच को अपने नाम कर लिए एवम चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद अफसर ने बताया कि एक महीने से टूर्नामेंट चल रहा था  जिसमे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू को दिया गया जिन्होंने 22 रन और 6 विकेट चटकाए।मैच का आंखों देखा हाल कैफ़ी खान और फरदीन सुना रहे थे तो इम्पायर की भूमिका मोहम्मद शारिक और ऐहसान ने किया और स्कोरर मोहम्मद प्रिंस ने किया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रसांत कुमार परशुन, भूतपूर्व मुखिया राकेश कुमार यादव,अरुण कुमार ,अम्बर सिंह,गुगुन सिंह,अरविंद,अनूप,सफीक,कलीम,मोहम्मद कय्यूम,शाहनवाज़,कारू चौधरी,इक...

सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर देर रात बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

चित्र
सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर देर रात बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम । आमस : आमस प्रखंड के चंडीस्थान स्थित चंडी मंदिर के समीप बच्चों के द्वारा मंगलवार को माँ शारदा का पूजा किया गया साथ ही उसी रात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसे देखने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए। शीतल,सुगंधा, छोटी,व शिवानी ने राधे राधे गाने पर धूम मचाया और साक्षि, राखी, राधिका,सानिया रानी ने बम बम भोले गाने पर डांस किया तो वहीं रौशन, सुमित,नीतीश व प्रीतम ने कॉमेडी डांस किया। बता दें कि यह पूरा कार्यक्रम सरिता कुमारी के नेतृत्व में किया गया व मंच संचालन सतेंद्र चौधरी ने किया जो कि रात करीब 1 बजे तक चला।

आमस प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार।

चित्र
आमस प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार। आमस:- आज पूरे देश समेत आमस प्रखंड के विबिन्न क्षेत्रों में मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार तो वहीं चंडीस्थान स्थित ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल व ए के कंप्यूटर जोन में भी मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार साथ ही बच्चों ने माता शारदा से मांगी बुद्धिजीवी होने की दुआएं। बता दें कि दो दिन तक चलने वाले सरस्वती पूजा का आज पहला दिन था जिसमें सरस्वती माता के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शुरुआत हुई काल हवन के बाद प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा की समाप्ति होगी। विद्वानों की मानें तो इस बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से भी उल्लेख किया जाता है।

पुलवामा में शहीद जवानों को दी गई श्रधांजलि मनाया गया दूसरी वरसी।

चित्र
पुलवामा में शहीद जवानों को दी गई श्रधांजलि मनाया गया दूसरी वरसी। आमस रविवार को आमस के चंडीस्थान में पुलवामा में शहीद जवानों के दूसरी वरसी पर श्रधांजलि सभा का आयोजन AK कंप्यूटर जोन के कैंपस में किया गया जिसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रख व पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया गया । भाजपा जिला परिषद प्रभारी अजित मिश्रा ने भारतीय सेना के बलिदान पर मौन रख व श्रधांजलि देने के बाद दो शब्द रखते हुए भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना सबसे श्रेठ सेना है जोकि कई ऐसे आपरेशन को अंजाम दिया है जोकि सबकी बस के बात नहीं है और इन्होंने पूरी दुनियां में अपना परचम लहराया है साथ ही पुलवामा हमले का बेजोड़ बदला लिया है। इस मौके पर अजित मिश्रा आमस, शेखर चौरसिया,आशीष पाठक,आजाद पाठक,अखिलेश मिश्रा,मोनू कुमार,गोलू बर्णवाल, दीपक सिंह,सोनू सिंह,सोनू गुप्ता,पप्पू कुमार आदि मौजूद रहें।

समाप्त हुआ भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर।

चित्र
समाप्त हुआ भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर। आमस: रविवार को आमस के हाई स्कूल में भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त हुआ। जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में चले दो दिवसीय शिविर में भाजपा के स्थापना से लेकर वर्तमान तक पर प्रकाश डाला गया साथ ही कार्यकर्ताओं को उनके कार्य बूथ स्तर तक कैसे करे ये भी बताया गया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,जिला उद्योग संयोजक संजय सिंह,आमस मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह,अजित मिश्रा, गजेंद्र दास, शातिष वर्णवाल,तपेश्वर सिंह आदि मौजूद रहें।

Up के अखिलेश कुशवाहा ने जावैनियाँ निवासी सोना कुमारी संग किया प्रेम विवाह।

चित्र
Up के अखिलेश कुशवाहा ने जावैनियाँ निवासी सोना कुमारी संग किया प्रेम विवाह। आमस थाना क्षेत्र के जमैनियाँ निवासी मनोज मंडल के पुत्री ने प्रेम प्रसंग में up के हरदेव जिला के रहने वाले राधे कुशवाहा के पुत्र अखिलेश कुशवाहा के संग शनिवार शाम को चंडीस्थान स्थित शिव पहाड़ पर शादी रचाई तो वहीं लड़के के फूफा व लड़की के माता पिता ने बताया कि यह विवाह दोनों परिवारों के आपसी सहमति से हो रहा है । वहीं जिला परिषद उम्मीदवार रिंकी देवी के पति संतोष दास ने प्रोत्साहन के तौर पर कुछ सहयोग राशि भी दिया। इस मौके पर लड़का के फूफा चंद्र प्रकाश लड़की के पिता मनोज मंडल ,माता बसंती देवी स्थानीय जीतू कुमार,संजय कुमार,धर्मपाल,श्यामू,लाला राम, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

आमस में कल यानी शनिवार को 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी ठप। जानें कितने बजे जे बिजली नही रहेगी।

चित्र
  आमस फीडर लाइन में कल यानी दिनांक 13/02/2021 को विधुत आपूर्ति ठप रहेगी। कनीय विधुत अभियंता नवलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आमस विधुत शक्ति उपकेंद्र से चलने वाली लाइन 33kv लाइन में पोल गाड़ने व बिजली मेंटेनेंस के कारण कल सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।इसलिए आमस के सभी उपभोक्ता अपने समय से पेयजल व बिजली संबंधित कार्य कर लें ।

बरमा पंचायत के हर गांव में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य

चित्र
  बरमा पंचायत के हर गांव में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य   मुखिया ने बिरहिमा में किया जनता पुस्तकालय का उद्घाटन   गुरुआ/ फोटो न्यूज बरमा पंचायत के बिरहिमा गांव में रविवार को जनता पुस्तकालय भवन का उद्घाटन स्थानीय मुखिया गोपाल प्रसाद ने किया। यह पुस्तकालय भवन ग्रामीणों ने आम जन सहयोग से बनवाया है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा कि पुस्तकालय के संचालन में यथा संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने पुस्तकालय की चारदीवारी निर्माण कराने की घोषणा की। सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत रंजन ने कहा कि भारत के भविष्य के निर्माण में विद्यालय और पुस्तकालय की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में बिरहिमा में पुस्तकालय खोलना एक ऐतिहासिक व क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों से बरमा पंचायत के अन्य गांवों में भी पुस्तकालय भवन का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पुस्तकालय भवन निर्माण कराने का अधिकार ग्राम पंचायत को मिलना चाहिए , ताकि सुविधा के साथ हर गांव में पुस्तकालय खुल सके। पुस्तक प्रेमी ग्रामीण भागीरथ सिंह ने बताया कि जनता पुस्तक...

गुरुआ में मनाई गई शहीद जगदेव जगदेव प्रसाद की जयंती

चित्र
  गुरुआ में मनाई गई शहीद जगदेव  प्रसाद की जयंती शहिद जगदिश प्रशाद को श्रधांजली अर्पित गुरुआ प्रखंड मुख्यालय के समीप बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शहीद जगदेव प्रसाद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। शिक्षाविद् ललन पासवान ने कहा कि जगदेव प्रसाद ने गरीबों, वंचितों और शोषितों के अधिकार के लिए अपनी जान गंवा दी। उनके रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। पूर्व मुखिया मुरारी प्रसाद ने कहा कि जगदेव प्रसाद के त्याग के कारण ही देश में राजनीतिक, सांस्कृतिक व सामाजिक बदलाव हुए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत रंजन ने कहा कि आनेवाली पीढ़ी जगदेव प्रसाद को जाने इसके लिए जरूरी है कि उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल  किया जाए। उन्होंने शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने से वंचित और शोषित समाज के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा। मौके पर शिक्षक इंजिनियर पवन कुमार, जगदेव विचार मंच के वरीय सदस्य सहेन्द्र दास, दांगी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्...