बैदा में नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन सैकड़ों मरीजों को किया गया इलाज |

बैदा में नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन सैकड़ों मरीजों को किया गया इलाज | शेरघाटी(गया) होप फाउंडेशन के तत्वधान में आमस प्रखंड के बैदा गाँव मे रविवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्धाटन डॉक्टर एस रजाउल्ला ने फीता काट किया।होप फाउंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली ने सभी चिकित्सको को गुलदस्ता एवं शौल देकर सम्मानित किया इस कैंप के जरिए सैकड़ों मरीजों को नि:शुल्क इलाज किया गया इस कैप में दर्जनों डॉक्टर के सहयोग से मरीजों को इलाज कराया गया जिसमें खून जांच और मेडिसिन जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध थी होप फाऊंडेशन के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि होप फाउंडेशन के माध्यम से यह कैंप का आयोजन किया गया है होप फाउंडेशन पूरे देश में हेल्थ एवं एजुकेशन पर विशेष रूप से काम कर रही है जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग इलाज के लिए अच्छे डॉक्टरों से मिलने के लिए पैसा के अभाव में अपनी बीमारी को अच्छे तरीके से इलाज नहीं करवा पाते हैं उनके लिए ही विशेष रूप से हमारा संस्था काम कर रही है इस कैंप में उपस्थित (1)डॉक्टर साहबुदिन उद्दीन (हृदय रोग विशेषज्ञ),(2) अमित कुमार (फिजीशियन (3) संजय कुमार (हड्डी रोग व...