पुलवामा में शहीद जवानों को दी गई श्रधांजलि मनाया गया दूसरी वरसी।
पुलवामा में शहीद जवानों को दी गई श्रधांजलि मनाया गया दूसरी वरसी।
आमस
रविवार को आमस के चंडीस्थान में पुलवामा में शहीद जवानों के दूसरी वरसी पर श्रधांजलि सभा का आयोजन AK कंप्यूटर जोन के कैंपस में किया गया जिसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रख व पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया गया ।
भाजपा जिला परिषद प्रभारी अजित मिश्रा ने भारतीय सेना के बलिदान पर मौन रख व श्रधांजलि देने के बाद दो शब्द रखते हुए भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना सबसे श्रेठ सेना है जोकि कई ऐसे आपरेशन को अंजाम दिया है जोकि सबकी बस के बात नहीं है और इन्होंने पूरी दुनियां में अपना परचम लहराया है साथ ही पुलवामा हमले का बेजोड़ बदला लिया है। इस मौके पर अजित मिश्रा आमस, शेखर चौरसिया,आशीष पाठक,आजाद पाठक,अखिलेश मिश्रा,मोनू कुमार,गोलू बर्णवाल, दीपक सिंह,सोनू सिंह,सोनू गुप्ता,पप्पू कुमार आदि मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें