बरमा पंचायत के हर गांव में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य
बरमा पंचायत के हर गांव में पुस्तकालय खोलने का लक्ष्य
मुखिया ने बिरहिमा में किया जनता पुस्तकालय का उद्घाटन
गुरुआ/ फोटो न्यूज
बरमा पंचायत के बिरहिमा गांव में रविवार को जनता पुस्तकालय
भवन का उद्घाटन स्थानीय मुखिया गोपाल प्रसाद ने किया। यह पुस्तकालय भवन ग्रामीणों
ने आम जन सहयोग से बनवाया है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया गोपाल
प्रसाद ने कहा कि पुस्तकालय के संचालन में यथा संभव मदद किया जाएगा। उन्होंने
पुस्तकालय की चारदीवारी निर्माण कराने की घोषणा की। सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत रंजन
ने कहा कि भारत के भविष्य के निर्माण में विद्यालय और पुस्तकालय की बड़ी भूमिका
रही है। ऐसे में बिरहिमा में पुस्तकालय खोलना एक ऐतिहासिक व क्रांतिकारी कदम है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों से बरमा पंचायत के अन्य गांवों में भी पुस्तकालय भवन
का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पुस्तकालय
भवन निर्माण कराने का अधिकार ग्राम पंचायत को मिलना चाहिए, ताकि सुविधा के
साथ हर गांव में पुस्तकालय खुल सके। पुस्तक प्रेमी ग्रामीण भागीरथ सिंह ने बताया
कि जनता पुस्तकालय की स्थापना 1957 में की गई थी, लेकिन सुविधाओं की कमी और भवन नहीं रहने के कारण पुस्तकालय
का अस्तित्व समाप्त हो गया था। अब भवन बन जाने से ग्रामीणों को फिर से पुस्तकालय
की सुविधा मिल गई है। सभा को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद, बरमा के पंचायत
सचिव मंटू सिंह, वार्ड सदस्य ललित
प्रसाद, मंजूर खां, रविन्द्र कुमार, सरपंच चितरंजन
कुमार, रविन्द्र कुमार, पाचु पासवान ने
भी संबोधित किया। मौके पर बिरेंद्र प्रसाद, वशिष्ठ प्रसाद, सिम्पू कुमार, विकास कुमार, ऋषि रंजन,। कौशल पांचाल, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार, जोगिंदर कुमार, नारायण प्रसाद, पिन्टू कुमार, बेचन प्रसाद, अविनाश कुमार, प्रदीप कुमार, अंबिका प्रसाद, पंकज कुमार, अंबुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, परमेज यादव, कृपाल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता
वशिष्ठ प्रसाद व संचालन ब्रजेश कुमार गुड्डू ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें