कैंब्रिज स्पोकेन सेंटर में कराया गया सर्कल कंपटीसन व सर्टिफिकेट वितरण विदाई समारोह
कैंब्रिज स्पोकेन सेंटर में कराया गया सर्कल कंपटीसान व कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट वितरण विदाई समारोह |
शेरघाटी:
![]() |
शनिवार को शेरघाटी स्थित कैंब्रिज स्पोकेन सेंटर मे tense and voice पर आधारित सर्कल कंपटिसन कराया गया जिसमें 4-4 छात्रों का ग्रुप बनाकर यह कंपटिसन कराय गया जिसमें कुल 13 ग्रुप शामिल हुए फरहान,शौरभ,आकाश,अभिषेक,संडल,अबुशाइमा खान,धीरज,आर्यन,नाज़िम,मनीषा व साफिया ग्रुप टॉपर बने जिसे कोचिंग के डाइरेक्टर विकाष सर ने पेन व चॉकलेट देकर सम्मानित किया तो वहीं कोर्स पूरा होने पर सुमन कुमारी व सुस्मिता प्रिया को सर्टिफिकेट व पेन देकर विदाई दिया गया इस मौक़े पर शिक्षक बब्लू सर , विकाष सर , आशुतोष,चन्दन,आलीशान,मीज़ान,ताइबा, सहित कई छात्र मौजूद रहें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें