शेरघाटी थाना के नाक के नीचे से बीती रात चोरों ने 6 दुकानों में की चोरी।
शेरघाटी :
थाना के नाक के नीचे से बीती रात चोरों ने 6 दुकानों में की चोरी।
_________
चोर चोरी करते रहे पुलिस सोती रही
शेरघाटी नई बाजार थाना मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात दुकानों में चोरी होती रही वहीं पुलिस सोती रही।चोरों ने रात के अंधेरे में छह दुकानों में बारी बारी से करकट उखाड़ कर और लकडी का सेलिंग तोड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया।चोरी की घटना को अंजाम देने में (1)शंकर बुक सेंटर,(2)गौरव बुक सेंटर,(3)अनूप सु दुकान(4)रामपति सु दुकान(5)परिवार सु दुकान(6)प्रिंस सैलून के काउंटर से पैसा निकाल कर फरार हो गए।दुकानदार कंचन गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना का जानकारी आस पास के लोगों के द्वारा फोन पर मिली तो मैं आनन फानन में अपने दुकान पर पहुंचकर दुकान को खोल कर देखा तो मेरे कैश काउंटर से 11 चाँदी के सिक्का एवं कुछ नगद रुपया चोरी कर फरार हो गया है। हम लोग बहुत इत्मीनान के साथ रहते थे क्योंकि थाना बगल में है।यहां पुलिस की गश्ती भी होती रहती है लोगों का आना जाना लगा रहता है हम लोग बहुत सुरक्षित महसूस करते थे।उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि दो-तीन साल पूर्व इसी जगह पर स्थित विककी टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में चोरी का घटना हुआ था जो दो से तीन दुकानों में चोरी घटना हुई थी। बगल के मोबाइल दुकानदार बताते हैं कि दुकानदार ने पुलिस प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन कर पुलिस को सौंपा गया था लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।मैं बताते चलु की शेरघाटी शहर में चोरी की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।वहीं शहर के दुल्हिन मंदिर में माँ का मुकुट चोरी की घटना को चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसे लेकर पुलिस की पकड़ सेअबतक बाहर है अपराधी।वही चोरी की घटना को लेकर शेरघाटी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया की चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर छापेमारी कर रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें