सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर देर रात बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम ।
सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर देर रात बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम ।
आमस :
आमस प्रखंड के चंडीस्थान स्थित चंडी मंदिर के समीप बच्चों के द्वारा मंगलवार को माँ शारदा का पूजा किया गया साथ ही उसी रात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसे देखने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए। शीतल,सुगंधा, छोटी,व शिवानी ने राधे राधे गाने पर धूम मचाया और साक्षि, राखी, राधिका,सानिया रानी ने बम बम भोले गाने पर डांस किया तो वहीं रौशन, सुमित,नीतीश व प्रीतम ने कॉमेडी डांस किया। बता दें कि यह पूरा कार्यक्रम सरिता कुमारी के नेतृत्व में किया गया व मंच संचालन सतेंद्र चौधरी ने किया जो कि रात करीब 1 बजे तक चला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें