आमस में कल यानी शनिवार को 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी ठप। जानें कितने बजे जे बिजली नही रहेगी।
आमस फीडर लाइन में कल यानी दिनांक 13/02/2021 को विधुत आपूर्ति ठप रहेगी। कनीय विधुत अभियंता नवलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आमस विधुत शक्ति उपकेंद्र से चलने वाली लाइन 33kv लाइन में पोल गाड़ने व बिजली मेंटेनेंस के कारण कल सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।इसलिए आमस के सभी उपभोक्ता अपने समय से पेयजल व बिजली संबंधित कार्य कर लें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें